
सोशल मीडिया पर आज
खुशियां कम गम ज्यादा है
बहुत से अपने बिछड़ गए
बहुत को थोड़ा फायदा है
श्रद्धांजलि, सहानुभूति का
अब यही जरिया रह गया
मिलकर ढाढ़स बंधाने का
अरमान अधूरा रह गया
दिवंगत के पीछे कितने लोग
उसके कर्मो का पैमाना है
आज कान्धी तक नही मिल रहे
रूठ गया जैसे ज़माना है
सगे सम्बंधी रिश्तेदार तक
असहाय खड़े नज़र आ रहे
जिसका है वही हाथ लगाए
तरक़ीब अनेक सुझा रहे
कुछ ऐसे भी है जो गैर होकर
अपनत्व का फ़र्ज निभाते है
जान हथेली पर रखकर
दुसरो की जान बचाते है
धन्य ऐसे योद्धाओं को
जो फ़र्ज अपना निभा रहे
अपने घर की परवाह बिना
दुसरो का घर बचा रहे
अपनो से तो ये गैर अच्छे है
तन मन जिनके दोनों सच्चे है
इन गैरो का अभिनन्दन करे
नित वन्दन करें नित वन्दन करे।
#श्रीगोपाल नारसन