0
0
Read Time28 Second
मंदिर ही आशियाना
नही हो राम का
घर,चौराहा भी हो
राम नाम का
उनकी याद करने से
सधे सब काम
उन्हें अपनाने से
मिले सब सुखधाम
चरित्र राम का गर
हमने अपना लिया
तब समझो राम
राज्य धरा पर आ गया
जिसने अपना लिया
राम का यह नाम
भाग्य उसका तर गया
हो उसके सब काम।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
306