Read Time27 Second

सबका भला करते रहो
प्रभु का नाम जपते रहो
मिट जायेगे सारे झंझट
प्रभु पर विश्वास करते रहो
जिसने भेजा हमे धरा पर
वही देगा हमे धरा पर
शंका कोई करना नही
विश्वास डगमगाना नही
जो होना है होकर रहेगा
सृष्टि चक्र चलता रहेगा
सदकर्म अपना करते रहो
परमात्म पथ पर चलते रहो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
585