जय श्री राम

0 0
Read Time4 Minute, 36 Second

पाई जेब न धेला काम
जय श्री राम जय श्री राम।

अर्थब्यवस्था गिरी धड़ाम
जय श्री राम जय श्री राम।

बेच पकौड़ा पाओ दाम
जय श्री राम जय श्री राम।

छल्ल कबड्डी में आवाम
जय श्री राम जय श्री राम।

दीगर मुद्दे झंडुबाम
जय श्री राम जय श्री राम।

मेहनतकस का काम तमाम
जय श्री राम जय श्री राम।

मौका देखो खाव हराम
जय श्री राम जय श्री राम।

मत छोड़ो तुम टुच्चे काम
जय श्री राम जय श्री राम।

सत्ताधीशों तुम्हें प्रणाम
जय श्री राम जय श्री राम।

नाम करो होकर बदनाम

जय श्री राम जय श्री राम।

त्वमेव डंडा, झंडा त्वमेव
त्वमेव बैनर नारा त्वमेव
त्वमेव गांधी त्वमेव चरखा
सर्वं असत्यं वादा त्वमेव
त्वमेव लुच्चा त्वमेव नकटा

त्वमेव नेता मम देव देव

उसने घूँघट का पट खोला छनाननन
चूड़ी झनकी पायल खनका छनाननन

देखे उसके आँसू जिसने यूँ गुजरा
गर्म तवे पर पानी जैसा छनाननन

बाहें उसकी पकड़ी तो वो बलखाई
जैसे गिरकर चम्मच छिटका छनाननन

उसने बाहें डाली मेरी बाहों में
लाखों लाखों का दिल टूटा छनाननन

डूबा जबसे उन आंखों की मस्ती में

इन हाथों से प्याला छूटा छनाननन

ठोकरों से तिलमिलाया तब अकल आई मुझे।
वक्त ने मुझको सिखाया तब अकल आई मुझे।

ये बुरा है वो बुरा है कर रहा था मैं कभी
आईना उसने दिखाया तब अकल आई मुझे।

ये जली है वो बुझी है रोज़ लड़ता माँ से था
रोटियां को खुद बनाया तब अकल आई मुझे।

कैद होना चाहता था उनके दिल में बैठकर
बंद तोतों को उड़ाया तब अकल आई मुझे

शायरी में चाँद तारे तोड़ता था रोज़ ही
बोझ जब घर का उठाया तब अकल आई मुझे

मैं समझता आ रहा था है ग़ज़ल मुश्किल बहुत
धान जब मैनें लगाया तब अकल आई मुझे

लोग घर को किसलिए जन्नत बताते हैं मियाँ
एक दिन परदेश आया तब अकल आई मुझे।

है नहीं मंतर पता तो हाथ बिल में मत करो
साँप ने जब काट खाया तब अकल आई मुझे।

सिर मुड़ाते ही पड़े ओले सुना तो था मगर
मूड़ जब अपना मुड़ाया तब अकल आई मुझे।

कांगरेसी ही बुरे हैं सुन रहा था हर तरफ

भाजपा को आजमाया तब अकल आई मुझे।

हिंदी वाला हूँ मैं पूरा पिद्दी हूँ।
रफ कॉपी या अखबारों का रद्दी हूँ।

जो भी बैठा उसकी नैया डूबी ही
मैं ऐसी मनहूसों वाली गद्दी हूँ।

नैन मटक्का जिससे करना नावाजिब
मेहनतकस की बेटी हूँ मैं भद्दी हूँ।

बांट रहे हैं सब क्यों मुझको फिरकों में
मैं तो पूरे भारत की चौहद्दी हूँ।

पटका दूंगी जो मुझको टरकायेगा

मैं तो सारे भाषाओं की दद्दी हूँ।

ठुकराकर जब तुम जाओगे और भला क्या कर लेंगे
देखेंगे सूनी राहों को आंख में आंसू भर लेंगे।

कच्चे लोगों से याराना पानी पानी होगा ही
गिरते बारिश के ओलों को कितने दिन तक धर लेंगे

जी लेंगे खुश देखेंगे जब तुमको अपनी दुनिया में
याद तुम्हारी जब आएगी थोड़ा थोड़ा मर लेंगे

रुपये पैसे सोने चांदी उद्यम हैं बाजारों के
तुझसे मोहब्बत करने वाले गर लेंगे तो सर लेंगे।

चाँद सितारों पर रुकने वालों रास्ते में रुक जाना
हम तो अपना ठौर ठिकाना थोड़ा सा ऊपर लेंगे।

अपने दिल से मेरी कुर्सी मत सरकाओ कोने में
ग़फ़लत हो तो राजी होना हम तो पूरा घर लेंगे।

देने वाले खूब दुआएं देंगे उसको उड़ने की

उससे पहले चिड़िया का पर करके वार कतर लेंगे।

दिवाकर पांडे
पोस्ट- कुरसहा
जिला- बहराइच
उत्तर प्रदेश

matruadmin

Next Post

पंक्षी

Thu Sep 17 , 2020
सुबह उड़ते-उड़ते पंक्षी बोले, प्यारे बच्चों क्या हाल-चाल हैं। सुबह से तुम लिखते रहते हो, सचमुच सब बच्चे कमाल हैं।। बच्चों कुछ लिखो हमारे बारे में भी, हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हमकों खाना कहाँ मिलेगा अब, धरा पर मानव जंगल काट रहे हैं।। तोता मैना चिड़िया कोयल […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।