Read Time56 Second

दि 26/8/20 को साहित्यिक पेज “एवरीथिंग न्यूज़ एमपी” पर वरिष्ठ साहित्यकार चालीसा सम्राट डॉ दशरथ मसानिया द्वारा लाइव काव्यपाठ किया गया। जिसका उद्देश्य “जागरूक प्रतिभा – जागरूक समाज” को सफल बनाने में इनके योगदान हेतु डाॅ मसानिया को टी वी टीम द्वारा सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है डॉ मसानिया ने लगातार एक घंटा चालिसाओं का आन लाईन लाईव पाठ कर सबका मन मोह लिया ।
सरस्वती वंदना के बाद, राधा अष्टमी के दोहे,शिक्षा विभाग बारह मासी, बेटी ,अंग्रेजी,गणित, आगर,बैजनाथ,बगलामुखी, योग ,सचिन आदि चालीसा विशेष रहे।
Post Views:
622