
मुझे गर्व है भारत भूमि पर
जहां सुर वीरों ने जन्म लिया
जहां सीने पर गोली खाते वीर
जहां मिट्टी पर मिट जाते वीर
सीमा पर सीना तान खड़े हैं
पर्वत सा धैर्य लिए ये वीर
सीने पर गोली खाते हैं
तिरंगे की शान बढ़ाते हैं
मुझे गर्व है भारत भूमि पर
जहां शूरवीरों ने जन्म लिया ।
दुश्मन को काबू करते ये
भारत की लाज बचाते वीर
मुश्किलों से न घबराते ये
मुश्किल को आसान बनाते वीर
हर मंजर में डटे रहें
दुश्मन को नाकों चने चबाते वीर
मुझे गर्व है भारत भूमि पर
जहां शूरवीरों ने जन्म लिया
जहां शूरवीरों ने जन्म लिया।।
रेणु गौड़ ,
हिसार (हरियाणा)