0
0
Read Time49 Second
कैसे ध्वज फहराये हम सब इस माहौल में,
घर में सब बन्द पड़े हैं इस कोरोना काल में।
जश्न मनाए अपने घर में और बाहर निकले न हम।
छत पर चढ़ कर ध्वज फहराये,राष्ट गान गाए हम।।
नमन करे उन वीरों को जिन्होंने आजादी दिलाई थी।
उनके बच्चो की देखभाल करे जिन्होंने जान गवाई थी।।
करे प्रभु से प्रार्थना,कोरोना से आजाद होय हम।
अगले वर्ष बढ़ चढ़ कर आजादी का जश्न मनाए हम।
दे बधाई स्वतंत्रता दिवस की अपने मोबाइल पर।
बाहर न निकले स्वस्थ रहे इस स्वतंत्रता दिवस पर।।
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम
Post Views:
370