Read Time39 Second

ज़िन्दगी क्यों बुझी सी रहती है
आँख में कुछ नमी सी रहती है
गुमशुदा सी कहीँ ख़्यालों में
ज़िन्दगी अजनबी सी रहती है
बेवफ़ा ज़िन्दगी में क्या आई
ज़िन्दगी में कमी सी रहती है।
आह दिल की मेरी भी सुन लेती
देख के देखती सी रहती है
कुछ खुला सा है मेरे भी दिल में
रौशनी बाँटती सी रहती है
ज़िन्दगी के सवाल हल करते
ज़िन्दगी यक-फनी सी रहती है
सोच का फ़र्क होता है आकिब’
दिल में तो तिश्नगी सी रहती है
#आकिब जावेद
Post Views:
641