Read Time44 Second

हम मिले दर्द को छिपा कर के
क्या मिला उनसे यूँ वफ़ा करके
याद करते है वो भुला कर के
फिर बुलाते है वो दुआ कर के
पल दो पल की इस ज़िन्दगी में तुम
जीत लो दिल यूँ मुस्कुरा कर के
हाथ को हाथ में ले कर देखो
कर के देखो यूँ फ़ैसला कर के
बाँधे धागे यूँ मन्नतों के जब
तुम मिले हो ख़ुदा ख़ुदा कर के
लौट आई अभी अभी मिल कर
आँख से आँख मशवरा कर के
वो ग़ज़ल के रदीफ़ है ‘आकिब’
ख़ुश है हम शे’र को निभा कर के
#आकिब जावेद
बाँदा ( उत्तर प्रदेश)
Post Views:
721