श्रीरामनवमीं उत्सव लाखों परिवारों में सम्पन्न, कोरोना लाकडाउन के दौरान सेवाकार्यों की गति बढ़ी

0 0
Read Time3 Minute, 18 Second

नई दिल्ली|

सम्पूर्ण समाज को श्रीरामनवमी (दि. 2 अप्रैल) निमित्त विहिप ने अपने-अपने परिवार में ही श्रीराम जन्मोत्सव को उत्साह से मनाने का आवाहन किया था। “श्रीराम जय राम जय जय राम” इस विजय महामंत्र के जप के साथ, आरती, श्रीरामचरित्र का चिंतन तथा श्रीराम जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए लाखों हुतात्माओं का स्मरण करते हुए लाखों परिवारों में उत्साह से देशभर में श्रीराम नवमी का उत्सव सम्पन्न हुआ।

विश्व हिंदू परिषद पिछले अनेक दिनों से अपने देशव्यापी संगठन के माध्यम से कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में बड़े प्रमाण में राहत के कार्य में लगी हुई है। दिनांक 26 मार्च से देश के प्रत्येक राज्य में हेल्पलाईन की सुविधा विहिप के माध्यम से प्रारंभ की गई है। हेल्प लाइन द्वारा 22,471 व्यक्तियों ने अभी तक संपर्क किया है। इन सारे व्यक्तियों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का प्रयास हुआ।

        समाज की रक्षा हेतु देशव्यापी अनिवार्य लाकडाउन के कारण से समाज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक (दिनांक 08 अप्रैल तक) प्राप्त जानकारी के अनुसार 1,771 नगरों, 11,554 स्थानों के 2,89,827 परिवारों में भोजन सामग्री पहुंचाई, 18,65,699 व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित किया, 3,38,282 व्यक्तियों को मास्क वितरित किया, 1,36,442 व्यक्तियों को सैनिटाइजर, दवाइयां वितरित की, 27,103 कार्यकर्ताओं ने इस सेवा कार्य में भाग लिया। यह सारी सेवाएँ परिषद के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी (Social Distence) का पालन करते हुए कर रहे हैं।

        बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, काम करने वाले सुरक्षाकर्मी तथा सफाई कर्मचारियों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था, अनेक शहरों में कई अस्पतालों में सभी मरीजों के प्रतिदिन की भोजन व्यवस्था ऐसे विविध प्रकार के कार्य समाज के अनेक मंदिर, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएँ, गुरुद्वारे, देरासर (जैन मंदिर) इनके साथ मिलकर चल रहे हैं। अनेक राज्यों में हजारों प्रवासी मजदूरों को भोजन आदि की व्यवस्था अनेक दिनों से निरंतर चल रही है।

        उपरोक्त सारे सेवा कार्य प्रतिदिन चल रहे हैं और इस आपदा के पूर्ण निराकरण तक विहिप द्वारा समाज के सहयोग से चलाए जायेंगे।

matruadmin

Next Post

नाजायज़ रिश्ता

Sun Apr 12 , 2020
“अगले हफ्ते डैडी घर आ रहे हैं। मैं आप दोनों की करतूतों के बारे में डैडी को जरूर बताऊंगी। घर को नर्क बना कर रख दिया है।” ज्योति ने अपनी मां और चाचा को धमकाते हुए कहा। ज्योति तेईस वर्षीया युवती थी। ज्योति के पिताजी निर्मल सिंह फ़ौजी थे और […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।