
मंडरा रहा है अभी कोरोना मौत देखो हर शहर में..
जाने कौन, कब क्या हो जाये किसे किस पहर में…
कोरोना आफत लेकर फैला रही विषाक्त गरल में….
रहा पवन में पल पल घुल देखो नई जहर में ….
कोरोना क्या कम था जो अब आया ये हंता देखो……
रहे सचेत नही तो ले डूबेगा ये कोरोना और ये नया हंता……
कहा पता था इस धरा को इतना भयावह दिन भी आएगा……
कोरोना की बजह से पूरा विश्व को एक दिन यू रोना पड़ेगा…….
ऐसे में मिल जुल कर रहे घर परिवार में परिवारों के संग……
हर सदस्य मिल बाटे गृह कार्य ,सदा रखे सब अपना हर्षित मन ……
खेले घर मे ही इंडोर गेम संग लेकर बच्चो और बूढों के मन …..
सदा सकारात्मक सोच से बढ़ाये रखे अपना अपना इम्युनिटी पावर मन…….
वाह प्रकृति ने दीया मौका एकाकी से संयुक्त प्यार का पाने का……
बटोर ले अपने दामन में वो सपनो वाली सारी खुशियाँ……..
कहानी खिस्सो की सी बातें सच हो रही अभी सभी घरों में …..
माँ ने सर में तेल लगाया, नानी ने नतनी का दिया चोटी बांध……
कोरोना है एक खतरनाक बीमारी हल्के में इसे लेना पड़ेगा भारी…..
सोसल डिस्टेंसी आप बनाओ अपने मन की मत चलाओ….
सेहत के लिये दे रहे दुहाई 21 दिनों के लॉक डाउन की सब करो अगुवाई…….
आओ खाये सब मिल कसमें जाने न देगे ईस्वर जैसे, सैनिक, डॉ0, पुलिस, रक्षा , मीडिया व सफाई कर्मी की बलिदानो को हम सब मिल भाई …..
मोदी जी के निर्णय संग मिल कोरोना को परास्त कर हँसते हँसाते निकल जाएंगे……. करे सपरिवार घर मे ही पूजा पाढ़, और नवरात्र में माँ दुर्गा की पूजा …… कर आराधना शांत करें इन कोरोना नामक भयंकर तांडव को ……..
संयम बरते और ‘क’ ‘रो’ ‘ना’ मतलब कोई रोड पर न निकलना ….
हाँ जी हाँ है विनती आपसे कोई रोड पर न निकलना , जी ना निकलना …..
परिचय-
सुमन सोनी
ब्रांड एम्बेसडर यूथ इंडिया बिहार भागलपुर