
मैं आधुनिक नारी हूँ
सशक्तिकरण की पहचान हुँ
मैं अबला नादान नही हुँ
मैं आधुनिक नारी हूँ ।
इक्कीसवीं सदी ने दी है
नारी उन्मुक्ता की आस है
मैं आज हर्षित गर्वित हुँ
मैं आधुनिक नारी हूँ ।
घर आंगन से खेल मैदान तक हु
तकनीक का उपयोग करती हूँ
अब खुलकर बोलती हुँ
मैं आधुनिक नारी हूँ ।
बाधाओं से लड़ना जानती हूँ
अन्याय के खिलाफ लड़ती हुँ
अपने सपने संवार लेती हूँ
मैं आधुनिक नारी हूँ ।
मैं नारी को आह्वान करती हुँ
अपनी अंर्तशक्ति पहचानों
विश्व को स्वशक्ति दिखाओं
मैं आधुनिक नारी हुँ।
परिचय-
सीमा निगम
डॉल्फिन प्रीमियम प्लाजा
फ्लैट नंबर- 302 ब्लॉक- बी
दलदल सिवनी मोवा रायपुर छत्तीसगढ़