प्रार्थना-पत्र 17

0 0
Read Time5 Minute, 14 Second

सेवा में,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,
दिनांक: 26 फरवरी 2020
विषय: नागरिकता संशोधन कानून सीएए के पक्ष में पदयात्रा हेतु अनुमति।

आदरणीय महोदय
जय हिंद!
आदरणीय माननीय सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं सशक्त गृहमंत्री अमित शाह जी ऊपरोक्त नियम के विरोध एवं पक्ष के टकराव में हो रही हिंसक आगजनी पर अत्यंत दुख हुआ।
प्रधानमंत्री जी जब आप देश के अतिथि की आवभक्त में लीन थे।विशेषकर वो अतिथि जो विश्व के सब से शक्तिशाली राष्ट्र के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे।जो नजदीक भविष्य में भारत के विकास व शक्ति में सहयोगी प्रमाणित होंगे।उस समय कांग्रेस व विपक्ष के नेता उक्त अतिथि की सेवा में तथाकथित खर्च हो रहे सौ करोड़ रुपये का रोना रो रहे थे।जबकि उक्त सेवा का अप्रत्यक्ष लाभ उन आलोचकों को दिखाई नहीं दे रहा था।विशेष रूप से जब वे भारत की भूमि से पाकिस्तान को इस्लामिक आतंकवाद पर बार-बार चेतावनी दे रहे थे।
प्रधानमंत्री जी जब आप भारत के विकास व सशक्तिकरण हेतु अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तालमेल बढ़ा रहे थे।तब पाकिस्तान व उसके चहेतों को पेट में दर्द हो रहा था।जिसका प्रमाण दिल्ली में की गई हिंसक आगजनी है।जिससे अनमोल मानव जीवन एवं करोड़ों रुपये का नुक्सान हुआ और लोगों के रोजगार भी समाप्त हो गए हैं।
प्रधानमंत्री जी इसमें कोई संदेह नहीं है कि उक्त जान एवं माल की हानि से आपकी कुशल सरकार भी प्रभावित हुई है।जिससे आपकी कुशल सरकार के आदर मान सम्मान पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगे हैं। जैसे जब उक्त उपद्रवी साजिस रच रहे थे।तब आपका गुप्तचर तंत्र कहां था और सुरक्षा तंत्र ने भी अपनी कुशलता का परिचय क्यों नहीं दिया था?अर्थात यदि उपद्रवी सफल हुए तो आपकी और सशक्त गृहमंत्री जी की कुशल सरकार विफल हुई भी हुई है।
प्रधानमंत्री जी कुशल प्रशासक वह होते हैं।जिनका कुशलत प्रशासन जमीन से जुड़ा दिखाई देता है।किन्तु क्या आप इस सत्य को झूठला सकते हैं कि सीएए के पक्ष में आपको दी गई पदयात्रा की अनुमति हेतु मेरी 3 जनवरी 2020 को दी गई प्रार्थना में हो रही देरी कुशल प्रशासन की श्रेणी में नहीं आती?इसलिए राष्ट्रीय विचारधारा के पक्ष में अपना कर्त्तव्य निभाने हेतु राष्ट्रहित में नागरिकता संशोधन अधिनियम अर्थात सीएए के पक्ष में मुझे एसडीएम खौड़ जिला जम्मू से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली तक की पदयात्रा की अनुमति शीध्र अति शीध्र देकर कृतार्थ करें।सम्मानीयों जय हिंद

प्रतिलिपि सेवा में1 माननीय सांसद डा जितेंद्र सिंह जी शमशेर सिंह मन्हास जी एवं जुगल शर्मा सहित
2 माननीय उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर डिव काम जम्मू डीसी जम्मू और एसडीएम अखनूर व एसडीएम खौड़ एवं कई अन्यों को सूचना एवं शीघ्र उचित कार्यवाही हेतु अणुडाक अर्थात इमेल द्वारा सादर भेज दी हैं सम्माननीयों जय हिंद

प्रतिलिपि सेवा में:- (1) माननीय सांसद डा.जितेंद्र सिंह जी, शमशेर सिंह मन्हास जी एवं जुगल शर्मा सहित
(2) माननीय उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर,डिव काम जम्मू, डीसी जम्मू और एसडीएम अखनूर व एसडीएम खौड़ एवं कई अन्यों को सूचना एवं शीघ्र उचित कार्यवाही हेतु अणुडाक अर्थात इमेल द्वारा सादर भेज दी हैं।सम्माननीयों जय हिंद

प्रार्थी
इन्दु भूषण बाली
आरएसएस के स्वयंसेवक, पत्रकार, चिंतक, आलोचक, हिंदी+अंगरेज़ी+डोगरी लेखक, विचारक, शोधकर्ता एवं भारत के राष्ट्रपति पद का पूर्व प्रत्याशी समीप महावीर मंदिर खौड़ कैंप,
डाकघर व तहसील:- खौड़
जिला:- जम्मू
प्रदेश जम्मू व कश्मीर

matruadmin

Next Post

हम सब एक है।

Thu Feb 27 , 2020
दर्पण की तरह बना लो स्वयं को जो सत्य है वह दिखा दो सभी को मन मे भी कुछ छिपा न रह जाए अंदर-बाहर सब एक नज़र आए ईर्ष्या, द्वेष, नफरतों को भूला दो भाईचारे की नई अलख जगा दो सबके खून का रंग एक है भाई फिर क्यों पैदा […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।