केदार गौरी मंदिर भुवनेश्वर यात्रा संस्मरण (भाग 5)

0 0
Read Time2 Minute, 15 Second

भुवनेश्वर के मंदिर अपनी स्थापत्य कला और वास्तु वैभव के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। इस पुण्यभूमि पर स्थित लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर और मुक्तेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद हमें केदार गौरी मंदिर के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।

भुवनेश्वर के आठ अष्टशंभू मंदिरों में से एक है यह मंदिर… भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित यह मंदिर मुक्तेश्वर मंदिर के पार्श्व में स्थित है। नागर शैली में निर्मित यह मंदिर प्राचीन स्थापत्य कला का एक सुंदर उदाहरण है। यह मंदिर भी भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित मंदिरों की सूची में शामिल है।

चटख लाल और सफेद रंग में सजे इस मंदिर का अपना एक अलग ही आकर्षण है। मंदिर के अंदर गोलाकार घेरे के बीच एक साथ कई कई शिवलिंग के दर्शन हुए जो अपने प्राकृत रूप में विद्यमान हैं…यह एक अद्भुत अनुभव था…

मंदिर के पार्श्व में दो पवित्र कुंड स्थित हैं जिन्हें मरीचि कुंड और खीरा कुंड के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि मरीचि कुंड का जल स्त्रियों के बांझपन को दूर करता है वहीं खीरा कुंड का जल मानव मात्र को जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्त करता है।

मंदिर परिसर के बाहरी भाग में बजरंग बली हनुमान का एक भव्य मंदिर है जिसमें वे अपने विराट रूप में विराजमान हैं। बजरंग बली को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार माना जाता है।

क्रमशः

डा. स्वयंभू शलभ

रक्सौल (बिहार)

matruadmin

Next Post

प्रार्थना-पत्र 12

Sat Feb 1 , 2020
सेवा में, श्री नरेंद्र मोदी जी, प्रधानमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली। दिनांक: 30 जनवरी 2020 विषय: नागरिकता संशोधन कानून सी.ए.ए. के पक्ष में राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए मुझे पदयात्रा की शीघ्र अनुमति हेतु आवेदन-पत्र।सम्माननीयों जय हिंद आदरणीय महोदय सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ‘परीक्षा पे चर्चा’ […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।