
हम ने प्यार किया है उन से,
अब उन को न छोड़ेगे,
हमे ऐसे परेशान न कर जमाने वाले,
हम खुद बता देगे बस हमे चैन से जीने दे।
हम ने हाथ उन का पकड़ा है,
जिंदगी भर साथ निभाने को,
हम खुद बता देगे जमाने को,
बस हमे अपने पैरों पे खड़े होने दो।
ऐसे न मारो जमाने वाले हमे ठोकर,
ठोकर तो सभी के जीवन मे लिखा है,
तुम खुद पछताओगे एक दिन
जब तुम्हारे ठोकरों से,
ये नाजुक कली टूट के बिखर जायेगे।
हम क्या करे जब हम को उन से प्यार हो गया ,
हम ने सभी को खुश रखने की कसम खाई है,
हम छोड़ देगें उन का हाथ उस दिन,
जब इज्जत माँ बाप की जाएगी।
#राहुल चौधरी
वाराणसी