नया संकल्प

1 0
Read Time5 Minute, 29 Second

*दृश्य*
( कचड़े बीनने वाले चार किशोर दौड़ते हुए मंच पर प्रवेश करते हैं और जमीन पर धम्म से बैठ जाते हैं )
पहला किशोर(हाँफते हुए )- अबे छोटुआ,जल्दी निकाल पर्स।छोटू – पर्स हमरा पास नहीं है रे भिखुआ। राजु के पास है।राजु ( उत्साहित होते हुए )- आज हमारा बालदिवस बढ़िया से मनेगा रे। कलुआ के होटल में मुर्गा-भात खाने का जुगाड़ हो गया।चौथा किशोर ( सिर खुजलाते हुए ) मगर,मंगरा के दुकान का उधारी भी तो चुकता करना है।वह बोल रहा था कि अगर कल तक हमसब उसका उधार नहीं चुकाए तो अब से वह हमें डेण्ड्राइट देना बंद कर देगा।राजु- मंगरा डेण्ड्राइट देना बंद करे तो कर दे मगर आज हम मुर्गा-भात ख़ाकर ही रहेंगे।भिखुआ( चिल्लाते हुए ) अबे चुप ! पहले पैसे तो गिन ।राजु ( पर्स से निकाले गए रुपए गिनते हुए ) एक सौ,दो सौ……पूरे साढ़े सात सौ रुपए।(चारो किशोर खुशी से एक साथ चिल्ला उठते हैं)पाकिटमारी जिंदाबाद !छोटू- चल,अब जल्दी हिसाब लगा आज के खर्चा का।मेघुआ-हम हिसाब लगाते हैं।सौ-सौ रुपया हम अपने घर के लिए रखेंगे।हो गया चार सौ….बाकी बचे साढ़े तीन सौ रुपए। सत्तर रुपए थाली मुर्गा-भात के हिसाब से चार थाली का हिसाब लगाओ अब।राजु- दो सौ अस्सी रुपया।बाकी बचा 70 रुपया।मेघुआ- बाकी 70 रुपया मंगरा के दुकान का उधारी चुका देंगे हम।भिखुआ ( उत्तेजित होकर ) 70 रुपया चुकता करने में गवाँ देंगे तो डेण्ड्राइट खरीदेंगे कैसे ?छोटू- एक काम करते हैं। आज मंगरा के दुकान में 30 रुपया चुकता करते हैं,बाकी बचा 40रुपया।दारू भट्टी में जुगलवा से हमरा यारी है। वह हम सबको 40 रुपए में चार गिलास दारू पिला देगा।राजु-बात तो तू सही कहता है छोटू मगर दारूभट्ठी तो शाम को खुलेगा न ! अरे यार, नशा के लिए मन अभी उतावला है।निकाल न, डेण्ड्राइट वाली ट्यूब !जो थोड़ा-मोड़ा बचा है,सूंघ तो लें हमसब।कुछ तो नशा चढ़े !भिखुआ- हम तीनों की भी तो सोच! बिना डेण्ड्राइट सूंघे हम चैन से रह सकते हैं क्या ?छोटुआ- तब एक काम करो।आज मंगरा के दुकान में चुकता करने की जरूरत नहीं।हम अभी जाकर हशमत के दुकान से एक डेण्ड्राइट का ट्यूब खरीद लाते हैं।फिर घण्टे-दो घण्टे हम इसे सूंघकर कहीं पड़े रहेंगे। उसके बाद कलुआ के होटल में मुर्गा-भात खाने चलेंगे। शाम होते ही दारू भट्ठी में जाकर एक-एक गिलास गटक कर सीधे अपने-अपने घर चले जाएंगे।मेघुआ- ठीक है।अब देर न कर।चल जल्दी।छोटू-चल रे भिखुआ।राजु, तू भी चल।( चारो किशोर मंच से प्रस्थान कर जाते हैं।)
*पर्दा गिरता है*
【नेपथ्य से एक आवाज़ आती है- आजाद भारत के भावी कर्णधार  कहे जाने वाले बच्चे आज भी पाकिटमारी की पेशा अपनाकर अपना दिन गुजारा करते हैं।नशे के शिकार हुए ऐसे बच्चे सिर्फ चार ही नहीं,बल्कि हजारों-लाखों की संख्या में हैं  जिनका हिसाब न तो सरकार के पास है और न ही किसी स्कूल के रजिस्टर में इनका नाम दर्ज है।आज ये सामान्य पाकिटमार हैं  और नशे के लिए डेण्ड्राइट सूंघते हैं लेकिन कल होकर ये चरस, अफीम,गांजा और शराब के नशे में धुत्त होकर या तो अपनी जान असमय गंवा बैठेंगे या बड़ी से बड़ी गुनाह करके जेल की सलाखों में कैद रहेंगे।इसलिए साथियों, जागिए और प्रतिदिन निकट के रेलवे स्टेशन,बस पड़ाव,पर्यटन स्थलों  में अपनी नज़र घुमाइए।कचड़े बीनने वाले ऐसे बच्चे सहज ही दीख जाएंगे आपको। बस !एक ही काम करना है आपको।वह है-ऐसे बच्चों को इकट्ठा करके उनके मार्गदर्शक बनिए। साक्षर न बना सकें तो कोई बात नहीं लेकिन आपके द्वारा दी गई नैतिक शिक्षा से ये नौनिहाल अंधेरे कूप में डूबने से बच सकते हैं।इन्हें प्यार दीजिए और इनके जीवन को उजागर कीजिए। ये हजारों या लाखों में हैं तो आप अरबों में।*क्या ले सकते हैं आज आप नया संकल्प और मना सकते हैं सही मायने में बालदिवस ?*】

डा०(मानद)ममता बनर्जी “मंजरी”✍

matruadmin

Next Post

साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा हिंदी साधक सम्मान से बारह हिंदी रचनाकार सम्मानित हुये

Thu Nov 14 , 2019
कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार भट्ट नीर ने बताया कि साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा फेसबुक पटल पर 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2019 तक “एक खत हिंदी के उत्थान पर” साहित्य संगम के नाम पत्र लिखकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले प्रतिभागियों को हिंदी साधक सम्मान से नवाजा गया है।ज्ञातव्य […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।