Read Time45 Second

करोडो रूपयो खर्च कर मुर्ती बनाने वालो
कुंभ के नाम पर अरबो खरबो बहाने वालो
देश की जनता शिक्षा,चिकित्सा को तरस रही
अरे वो मंदिर-मस्जिद पर पैसा लुटाने वालो।
कुछ सीख भी लेते केजरीवाल की सरकार से
कचरे की ही अक्ल है क्या कचरा उठाने वालो
कभी हाल बाढ़ पिडितो का भी पुछ परख लेते
दर्द समझ जाते,माईक पर आंसु बहाने वालो
गंवारपन,नालायकी का कितना परिचय दोगे
अबे वो निंबु मिर्ची बांधकर देश डुबाने वालो।
#संजय अश्क बालाघाटी
Post Views:
526