
उत्तराखंड के रुड़की में खुलने जा रही व उत्तर प्रदेश के गजरौला व अरुणाचल के इटानगर में पहले से ही स्थापित वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी ब्रह्माकुमारीज का मूल्यपरक शिक्षा पाठ्यक्रम लागू करने जा रही है।ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन के प्रयासों से ब्रह्माकुमारीज व विश्वविद्यालय के बीच उक्त बाबत केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माऊंट आबू में एमओयू साइन हुए है।जिसे
वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय की शिक्षा जगत में एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।यह एमओयू माऊंट आबू में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में 27 देशों के विख्यात हस्तियों एवं शिक्षाविदों की उपस्थिति में वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीच”वेल्यू एजुकेशन”को लेकर करार हुआ।इसके साक्षी बने देश के केंद्रीय कानून व न्याय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, गृह राज्य मंत्री के. रेड्डी, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के लंदन के अम्बेसडर मिस्टर जेम्स फ्रेजर स्काट,अंतरराष्ट्रीय लाइफ मैनेजमेंट आध्यात्मिक ट्रेनर बी.के शिवानी । ब्रम्हकुमारी एजुकेशन विंग के चैयरमेन डॉ. बी.के मृतुन्जय व विश्विद्यालय की ओर से प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किए।, जिसके तहत दोनों विश्वविद्यालय पूरे विश्व में “वेल्यू एजुकेशन, चरित्र निर्माण, राजयोग, आद्यात्म एवं राष्ट्र निर्माण की शिक्षा मिलकर देने का कार्य करेंगे।ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउन्ट आबू मैं आयोजित”अंतरराष्ट्रीय विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन मैं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि एवं राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।वेंकटेश्वरा समूह के चैयरमेन एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुधीर गिरि, शिक्षाविद डॉ. श्रीमती वीना सिंह ने इस”ऐतिहासिक शेक्षणिक अनुबंध”के लिए पूरे वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की है।