कृषक कृंदन

0 0
Read Time3 Minute, 49 Second
cropped-cropped-finaltry002-1.png
(सवैया छंद – भुजंग प्रयात)
मिला खून माटी उगाता हूँ दाना,यही साधना मैं इसी का पुजारी !
नहीं  धूप  देखूँ  नहीं छांव  देखूँ ,  पड़े पाँव  छाले  नहीं  है सवारी !!
मरूँ भूख से या चवा जाय कर्जा ,   नहीं रात देखूँ न  देखूँ  सवेरा !
न देखूँ उजाला न खाऊँ निवाला ,फिरूँ रात भागा यही काम मेरा !।
यहाँ कर्ज से कौन जीता कहाँ है ,यहाँ भूख से कौन हारा नहीं है !
न नेता न मंत्री न कोई मिला है ,पड़ा आन सूखा सहारा नहीं है !!
उगायी फसल जो हुए भाव मिट्टी, फसा बीच धारा किनारा नहीं है!!
न आसूं न आहें न कोई गिला है,  भले ही यहाँ पै गुजारा नहीं है !!
करूँ काम खेती नहीं भीख माँगूँ ,कुआ रोज खोदूँ  पिऊँ रोज पानी !
चिता लेट जाऊँ करूँ आत्म हत्या ,न दाना न पानी यही है कहानी !!
कभी ना मिला दाम पूरा हमें तो, नहीं झेलि जाती न भाती किसानी !
नहीं दोष मेरा नहीं बे इमानी ,      न आया बुढ़ापा जली ये जवानी !!
लुटा पाग मेरा किसानी लबादा ,   फटी पाग देखूँ कि वादा निभाऊँ !
लगाओ न नारा न झूठा दिलासा ,तु ही खेत खाया किसे ये बताऊँ !!
फसी नाव मेरी फिरूँ में बिचारा ,  फटी ऐक धोती न धौंऊँ सुखाऊँ !
कभी रोग खाये कभी बाढ़ आये ,  लुटा आसियाना कहाँ से बचाऊँ !!
जसवीर सिंह हलधर 
जन्म स्थान – गहना जिला बुलंद शहर उत्तर प्रदेश
वर्तमान निवास – देहरादून उत्तराखंड 
शिक्षा -बी ,एस, सी,कृषि,(ऑनर्स)एम,ए,(समाज शास्त्र)
संप्रति-भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत 
प्रकाशित पुस्तकें -1-शंख नाद(काव्य संग्रह) 2-अंतर्नाद(काव्य संग्रह) 3-काव्य गंगा(सांझा संकलन)
सम्मान व प्राप्तियां —
1-राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा2-हिंदी समिति द्वारा 3-ओ एन जी सी द्वारा 4 -एल आई सी द्वारा 5-शिखर सम्मान -पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी मेघालय द्वारा 5-राष्ट्रीय गौरव सम्मान -सद्भावना ट्रस्ट व राष्ट्र एकता परिषद द्वारा 6-पटेल सम्मान -पटेल नेशनल कालेज पटियाला द्वारा 7 -विभिन्न पत्र पत्रकाओं में कविताओं का प्रकाशन ,टी, वी ,चैनलों पर कविता पाठ ,मंचों पर कविता पाठ 
8.-काया कल्प साहित्य कला फाउंडेशन द्वारा साहित्य श्री सम्मान 
9-के बी एस  प्रकाशन दिल्ली द्वारा साहित्य गौरव सम्मान 
10- स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सम्मान 
11- दून विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान 
12 -सिद्धार्थ लॉ कॉलेज द्वारा सम्मान
मेरा मत – कविता जन्म जात गुण है इसको मेहनत से परिष्कृत तो किया जा सकता है पैदा नही किया जा सकता है हिंदी की शिक्षा प्राप्त कर हम लोचक समालोचक तो बन सकते है लेकिन जन कवि वही बनता जिस  पर वीणा पाणी की असीम कृपा होती है ।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तुम चले आना लौटकर

Sat Jun 22 , 2019
मेरी नजरों में ठहरा वो चेहरा खास है । लाख मुझसे दूर सही पर दिल के पास है ।। एक पल भूले नहीं आहटे आती रहीं । तेरी चाहत का ही दिल को आभास है ।। शोखी तेरी वो शरारत करती थी दीवाना । अब तलक मुझको तो जाना अहसास […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।