Read Time47 Second

अपने मतलब की है,सबके हित की सरकार नही
मुर्दो मे गिने जावोगे अगर भरी तुमने हुंकार नही।
हालात को देख समझ के दुनियादारी सीख लो
मांगने से भीख ही मिलती है,हक अधिकार नही।
अपनी लडाई खुद लडनी है इतना तुम जान लो
मदद को तुम्हारे आयेगा अब कोई अवतार नही।
ये ढोंग ये पाखंड अब तुम रहने दो तो अच्छा है
कर्म से बडा होता है आदमी,धर्म से उद्धार नही।
सियासत चल रही है देश मे बच्चों की मौत पर
ये गरीब जीये या मरे उनको कोई सरोकार नही।
संजय अश्क,पुलपुट्टा,बालाघाट
Post Views:
494