एक माँ की दूजी माँ ने सुन ली पुकार….

1
0 0
Read Time4 Minute, 27 Second

shubham

हे मेरे जगत कल्याण से भरी हुई अंतरात्मा और भावी सिद्ध परमात्मा…मेरे आराध्य गुरुदेव।

तुम्हें आज तक कितनी माँ ने पुकार लगाई और तुमने भी माँ की भाँति ही उन सब पर स्नेह की थपकी देकर उन्हें आत्मकल्याण की ओर सन्मुख कर दिया। कभी तुम्हें पुकार लगाई हम मनुष्यों की जन्मदात्री माँ ने, कि भगवन् मेरा पुत्र संसार में अनन्तकाल की भटकन के दुःख से ग्रसित है,इसे बचा लीजिए,स्वामिन्,इसे बचा लीजिए …।तब मेरी माँ ने उन्हें अपनी शरण देकर आत्मकल्याण का पथ दे दिया। कभी संसार में करुणा की मूरत गौ माँ ने जो स्वयं सब पर वात्सल्य की छाँव बिखेरती है वह भी मानव के भक्षक बनने के कारण तुम्हें पुकारने लगी कि गुरुदेव हमारी रक्षा कीजिए। इन मनुष्यों को सद्बुद्धि दीजिए और मेरी माँ तुमने दयोदय गौशाला से उन्हें और उनकी पीढ़ियों को संरक्षित कर दिया। यही नहीं,गुरुवर ने उनके संवर्धन के माध्यम से हम मनुष्यों के लिए विदेशी वस्तुओं जंक फूड आदि से बचाने के लिए शांतिधारा दुग्ध योजना का प्रचलन किया,जिससे हमें न केवल शुद्ध दूध,दही,घी आदि की उपलब्धि मिली, बल्कि अनगिनत भारतीय परंपराओं को भी जीवन्त किया ।
फिर कभी पुनः मनुष्यों की माँ ने पुकार लगाई कि गुरुदेव मेरा बालक संसार की आधी-व्याधियों से तड़प रहा है,गुरुदेव इनकी पीड़ा को कम कर दीजिए,तब मेरी माँ ने इन्हें भाग्योदय तीर्थ के निर्माण से निष्फिकर कर दिया कि जाओ व्यसनों से बचकर सदा धर्म की शरण लेते रहना।
फिर पुनः आवाज देती है मानव की माँ.. कि, गुरुवर मेरी नन्हीं-नन्हीं बेटियाँ अपने पथ से च्युत हो रही हैं, पाश्चात्यता का अंधानुकरण कर ये अपने जीवन को पतित कर रही है,तब मेरी माँ ने उन्हें *प्रतिभास्थली रूपी नवीन माँ सौंप दी,जिसमें हजारों माँ बड़े वात्सल्य से उनके जीवन को सत्दिशा प्रदान कर रही है और वही बेटियाँ मंगलाएं कहलाने लगी हैं, सबका मंगल करने जो लगी हैं।
इस बार आवाज मनुष्यों के पिता ,कि भगवन ये मेरा पुत्र जीविका उपार्जन के लिए न जाने किन-किन चीजों का सहारा ले रहा है तो कभी व्यर्थ ही जीविका के अभाव में रो रहा है। बस इस बार भी मेरी माँ ने हथकरघा योजना के माध्यम से सदा-सदा के लिए न केवल उन्हें रोजगार दिया, बल्कि बहुमूल्य और प्राचीन संस्कृति को संरक्षित किया। मेरी माँ जब-जब तुम्हें आवाज दी है,मेरी भारतीय वसुंधरा और अनगिनत माँओ ने,तुमने सदैव उनके लिए कल्याण का मार्ग दिखाया है। चाहे तीर्थो का उद्धार हो, चाहे मानव हित में प्रेरणात्मक सृजन हो,चाहे पशुओं का संरक्षण हो,सदैव तुम्हारा वात्सल्य हमें मिला है। बाकी का वर्णन करने में असमर्थ हूँ,क्योकि मेरी क्षमता अल्प है जो सूर्य को दीपक नही दिखा सकती।

                                                                              #शुभम जैन

परिचय : माँ पूर्णमति जी भक्त परिवार से आप धार्मिक गतिविधियों में जुड़े हैं। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में शुभम जैन रहते हैं। सिर्फ २१ वर्ष के होकर शुभम जैन अध्ययन के साथ ही टीकमगढ़ में जैनाचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला का संचालन भी करते हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “एक माँ की दूजी माँ ने सुन ली पुकार….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्तर शिक्षा का

Thu Apr 6 , 2017
बोर्ड परीक्षा एक खेल है, अंकों की रेलम पेल है. पास सबको ही करना है, निरीक्षक का कहना है। न हो ज्ञान स्वर-वर्णो का, अंकों की फिर भी होली है.. उतारा है केवल प्रश्नों को, पास होना उनका जरुरी है। स्तर होगा शिक्षा का ऐसा, होगा देश का भविष्य कैसा.. […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।