Read Time33 Second

पाय लागु कहते हैं, डांट – बाट सहते हैं
दया से करोगे मत , आप पछताओगे।
शिशु को सँवारते हैं, बालों को निहारते हैं
नाख पोंछ दृश्य देख , आप बहजाओगे।
आपसे वे लेते सेल्फी,मुँह में लगा के कुल्फी
ठण्ड करवाने से ही, आग भूल पाओगे।
नोट पांच सौ का लिये,वोट भेच डाल दिये
ऐसे मतदान कर , संविधान गाओगे।।
#श्रीमन्नारायणाचार्य “विराट”
Post Views:
527