Read Time1 Minute, 4 Second
सर्द रात
और
एक प्याला काफी
तुम्हारा साथ
और
अनगिनत बात
रात के सन्नाटे मे
हम दोनों एक साथ
सुनों
तुम हमेशा रहना
मेरे साथ
थामना मेरा हाथ
और
सुनहरे अक्षरों से
लिखना सबके दिल
की बात…
हम तुम
और
होंगे खूबसूरत एहसास
करेंगे
दिल की बात…।
#चारू शिखा
परिचय-
नाम – चारु शिखा
शिक्षा – बी. ए. (लखनऊ विश्व विद्यालय )
प्रकाशन – अमर उजाला कॉम्पेक्ट ,डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट (लखनऊ )
-सुबह सवेरे डेली न्यूज़ पेपर (भोपाल ) एवं पत्रिकाओं में कविता,
-लघु कथा एवं लेखों का समय -समय पर प्रकाशन |
पुस्तक – लघु कथा एवं काव्य संग्रह सम्मान – वुमन आवाज सम्मान एवं काव्य संपर्क सम्मान (जयपुर ,राजस्थान )पता – उन्नाव, उत्तर प्रदेश
Post Views:
571
Thu Dec 13 , 2018
प्रचंड इस वेग में यही तो एक बात है, अखण्ड इस विचार में प्रचंड राष्ट्र भाव है। सहस्र बरसों की वेदना वेदना ही उत्पत्ति है, उठो,उठो भारती दिव्य ही स्वभाव है। चलो, कीर्ति पथ पर असंख्य भाव भरे हैं, इसी वेग के साक्षी विजय ही स्वभाव है। पूर्वजों के ऋण […]