कुछ_रिश्ते

0 0
Read Time2 Minute, 15 Second
nisha raval
कुछ रिश्तों में हमे अपनी कमी हमेशा बरकरार रखनी चाहिए,आप यदि हर समय उनके लिए उपलब्ध रहेंगे तो आप उस चीज को महसूस नही कर पाएंगे कि आप उनके लिए कितने खास है,या फिर शायद वो आपको महसूस न करा पाए कि आप उनके लिए कितनी अहमियत रखते है, मैं यहाँ ये नही कह रही कि वहाँ प्रेम नही होगा,,लेकिन उस प्रेम को सांस लेने की जगह ही नही होगी तो कैसे महसूस होगी उसकी कमी या तड़प,,हम हमेशा यही चाहते हैं कि हमे हर चीज पूर्ण रूप से मिले जब-जब हमे उसकी जरूरत हो लेकिन इसमें कुछ मजा नही है,,, क्योंकि हमें वो चीज पूर्ण रुप से मिल चुकी है,, हमने उन चीजों से आनंद भी प्राप्त कर लिया,,लेकिन शायद वो कुछ दिनों बाद हम भूलने लगे,,,कहने का मेरा मतलब ये है कि वो चीज हमे यदा-कदा याद नही रहेगी क्योंकि वो पूर्ण हो चुकी है,,, लेकिन जो कमी होती है न वो हमें हमेशा याद होती है,, बार-बार हमारे जहन में आ-आकर या तो हमें तड़पाती है या खुशी देती है,,,,हा उस कमी का एहसास हमे हमेशा ही रहता है,, जो बेहद जरूरी है, तो लाइफ में ऐसी खूबसूरत कमी का होना बहुत जरूरी है,, नही तो जिंदगी फीकी सी लगने लगती है, बहुत अच्छा लगता है उस कमी की वजह से हम एकदूसरे को हमेशा याद करे,,एक दूसरे को महसूस करते रहे,,और चेहरे पर एक सुकूँ भरी मुस्कान और एक तसल्ली हमेशा बनी रहे,किसी के लिए हर समय उपलब्ध रहने का मतलब ये नही है हम उससे बहुत प्यार करते हैं,, या किसी के लिए हर समय उपलब्ध न रहने का मतलब ये भी नही कि हम उससे प्रेम नही करते, लेकिन इन प्यारे से रिश्तों में एक आस, थोड़ा सांस,उसकी कमी का होना बेहद जरूरी है…!!
#निशा रावल
    छत्तीसगढ़

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कृष्ण भजन

Wed Aug 29 , 2018
कृष्णा संग बसे राधा बिन श्याम सब आधा मन बसे रूप सादा ये ही सच्ची प्रीत है। श्याम जब से मिले हो कष्ट सारे ही हरे हो बजे मधुर सँगीत ये  प्रेम की रीत हैं। दिल तूम ही बसे हो मन मे तूम ही रमें हो मेरा तो बस कृष्ण […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।