Read Time4 Minute, 22 Second
ये कॉमेडी,एडवेंचरस और रोमांटिक बच्चों की फ़िल्म है। डिज्नी बच्चों के लिए फ़िल्म बनाता आ रहा है,जो इस बार ‘जग्गा जासूस’ के रुप में अनुराग बसु द्वारा लिखित-निर्देशित है।
फ़िल्म शुरू होती है पत्रकार श्रुति(केट) की कहानी और किताब जग्गा जासूस की बुक से,जिसमें जग्गा के कारनामे बयां होते हैं। एक अनाथ बच्चा जो हकलाता है उसे एक पिता तुल्य शख्स पिता का प्यार देता है। अपने पिता (शाश्वत मुखर्जी) के गायब हो जाने पर जग्गा उनकी खोज में निकलता है, जहां उसका साथ देती है श्रुति।
इसी यात्रा के दौरान फ़िल्म दार्जिलिंग, थाईलैंड,कैप टाउन होते हुए मोरोक्को पहुँचती है,और बहुत सारी मुसीबतें आती है। इसी दौरान श्रुति-जग्गा को प्यार हो जाता है। पिता की खोज पूरी होती है,या नहीं,इसके लिए फ़िल्म देखनी पड़ेगी। फ़िल्म अंत मे विपरीत युध्द का संदेश भी देती है।
फ़िल्म में गाने प्रीतम के संगीतबद्ध किए हुए हैं,जो पहले अंतराल में अच्छे लगे हैं, क्योंकि जग्गा हकलाता है,तो इससे बचने के लिए वह पद्य में बात करता है।
अनुराग बसु का निर्देशन अच्छा है, भावनात्मक दृश्य बड़ी सफाई और निर्देशकीय प्रतिभा से इन्होंने गढ़े हैं।
फ़िल्म का पहला भाग कसावट से भरा है,लेकिन दूसरा थोड़ा ढीला है।
फ़िल्म की अवधि १६१ मिनट है।
अभिताभ के गाने भी लोकप्रिय हो चुके हैं-गलती से मिस्टेक,उल्लू का पठ्ठा और बहुत सारी पैरोडी तुल्य गाने ठीक-ठाक हैं।
फ़िल्म हॉलीवुड एनिमेशन फ़िल्म ‘एडवेंचर ऑफ टीन’ की याद दिलाती है,क्योंकि रणवीर को भी वैसा ही रखा गया है। कुछ दृश्य ‘पिंक पेंथर’ से प्रेरित हैं।
रणवीर ने इस फिल्म से साबित किया कि वह प्रशिक्षित अभिनेता हैं और उनमें उच्च सितारे के तमाम गुण मौजूद हैं।
केट को अब तो अभिनय पर ध्यान देना चाहिए,क्योंकि उम्र दिखने लगी है उसकी। सौरभ हमेशा की तरह सुखद अभिनय करते दिखे तो गोविंदा ने कपूर परिवार के सम्मान में रोल स्वीकार किया था जो केमियो था,लेकिन वह भी काट दिया गया तो उनकी नाराजगी जायज है। शाश्वत मुखर्जी ने अच्छा अभिनय कर लिया है।
इस फिल्म में आदित्य रॉय,रणवीर ने पैसा लगाया है। बच्चों के लिए बनी फिल्म अपनी लागत तो निकाल ले जाएगी,पर अंतिम दृश्य आपको चौंका देगा।
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
Post Views:
402