1
0
Read Time39 Second
किसी देश का फ़ौजी हो
या हो कहीं का किसान
यह ज़रूरी नहीं है
वह होगा अच्छा इंसान
पेशे से नहीं बनती
इंसान की परिभाषा
हर पुष्प की नहीं होती
एक जैसी अभिलाषा
बेइमानों की जहान में
मुश्किल है पहचान
किंतु सत्य यह भी है
सब नहीं एक समान
इंसानियत जिसमें ज़िंदा
जो संवेदनहीन नहीं
नेक हो जिसकी नीयत
है अच्छा इंसान वही
आलोक कौशिक
(साहित्यकार एवं पत्रकार)
बेगूसराय (बिहार)
Post Views:
407