परिचय : दीपेश पालीवाल वर्तमान में बी.ए. के विद्यार्थी हैं। उदयपुर (राजस्थान)की झाड़ोल तहसील के गोगला गांव के निवासी हैं। कविता लिखने के साथ ही मंच संचालन करते हैं।
Read Time1 Minute, 1 Second
अरे नादान तुम क्या
जानो क्या है शिक्षा,
और क्या उसकी
है परिभाषा ।
जीवन का आधार है शिक्षा
मानवता का भाव भी शिक्षा,
गहरे घाव पर मरहम तो
रेगिस्तान में छाँव भी शिक्षा,
राष्ट्र प्रेम का भाव है तो राष्ट्रभक्त
का स्वाभिमान भी शिक्षा।
शिक्षा की है बात निराली
जीवन सुधारती,
व्यक्तित्व बनाती
एकता-अखण्डता का पाठ पढ़ाती।
मिल जाए तो जीवन सफल है
न मिले तो जीवनभर आंखों में पानी।
#दीपेश पालीवाल
Nice