
हे रघुकुल भूषण राम तुम्हारी जय- शुभम स्वराज
इंदौर। दो दिवसीय “इंदौर प्रॉपर्टी महोत्सव” 2025 के दौरान सजन प्रभा गार्डन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कवि सम्मेलन में सांवेर के शुभम स्वराज ने ‘जग के तारण नाम तुम्हारी जय हो, धरा के पावन धाम तुम्हारी जय हो। कल्प युग शती याम तुम्हारी जय हो। हे रघुकुल भूषण राम तुम्हारी जय हो’ कविता का पाठ किया।
इनके साथ भोपाल से शिवांगी प्रेरणा ने गीत ‘तुझमें मैं हूँ, मुझमें तू है, तू चंदन मैं पानी हूँ, घाट बनारस वाला है तू मैं गंगा दीवानी हूँ’ सुनाया।

रतलाम के पुष्पेंद्र पुष्प ने गीत चाँदनी रात में उनको भुलाए बैठे हैं, हम वफ़ा करके बड़ी चोट खाये बैठे हैं’ गाया।
कवि सम्मेलन में जानी बैरागी, राव अजातशत्रु, धीरज शर्मा, रोहित झन्नाट व कमलेश दवे ने भी काव्य पाठ किया।
कवि सम्मेलन में इन्दौर प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के फ़ाउंडर संतोष प्रसाद पाल और सीनियर टीम से मिथिलेश कुमारी, रवि अग्रवाल, रजत शर्मा, सुरेंद्र पटेल, शशांक कचोले, प्रवीण पाठक एवं गणेश झा ने अतिथि स्वागत किया। कवि शुभम स्वराज ने कवि सम्मेलन का संयोजन किया और संचालन राव अजातशत्रु ने किया।
इस मौके पर रेडिएंट ग्रुप एन्ड मैनेजमेंट साइंस की चेयरपर्सन रीना बौरासी सेतिया, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, एमपी न्यूज़ के चीफ़ एडिटर महेंद्र सिंह सोनगरा व सही क्लिक के सीईओ एन्ड फ़ाउंडर रजनीश पाटीदार व डॉ. भरत कुमार ओझा ‘भानु’ का सम्मान किया गया।

