लघुकथा- अम्मा

1 0
Read Time2 Minute, 54 Second

सबके चेहरों पर चिंता के बादल मंडरा रहे हैं। अम्मा की तबीयत है कि सुधरने की बजाय और बिगड़ती ही जा रही है।कैसी कुम्हला गयीं हैं अम्मा।अब उनका दुख देखा नहीं जाता उनकी कराह से मन दुखी हो रहा है।
“अम्मा! अम्मा!” गुलमोहर की डाल पर बैठी चींचीं ने पुकारा ।
“बोलो बिटिया क्या बात है?”दर्द से कराहते हुए अम्मा बोली।
“अम्मा समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें कि तुम्हारी तबीयत ठीक हो जाये। सरिता जिज्जी की भी हालत ठीक नहीं है।”
“क्या हुआ सरिता को ?”
“सूख कर लकीर बन गयीं हैं जिज्जी।”
“अम्मा हैं तो हम भी बहुत परेशान। हमारे पास तो रहने के लिए घर नहीं, जैसे -तैसे अपना घर बना भी लिया तो वह टूट गया।”
“हाँ अम्मा! चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है।हर सुबह नये दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ और
आने वाले कल मैं रहूँगा या नहीं मैं नहीं जानता।”
गुलमोहर के स्वर में वेदना झलक पड़ी।
“क्या करें बच्चों! अपना जाया ही ऐसा निकल जाये तो क्या किया जा सकता है।कपूत कहीं का।अपने सुवारथ में ऐसा डूबा है कि और कुछ इसे दिखाई नहीं देता।देखो अपनी माँ से ही इसने मुँह मोड़ लिया है।”हताशा और निराशा के साथ अम्मा एक आह भरते हुए बोलीं।
“यह कैसी आवाजें हैं?”चींचीं ज़रा देखो तो।
चींचीं गुलमोहर की पुंगी पर जा बैठी और गर्दन नचा-नचा कर यहां-वहां देखने लगी।
“अरे अम्मा ये तो स्कूली बच्चे हैं। हाथों में तख्तियां लिए नारे लगा रहे हैं।”चींचीं दूर देखते हुए बोली।
“सुनो वो पास आ गये हैं। ध्यान से सुनते हैं वो क्या कह रहे हैं।कहीं और कोई संकट तो नहीं मंडरा रहा हमारे सिर।”अम्मा का क्लांत चेहरा कुछ खिंच सा गया।
“धरती हमारी माता है इसको हमें बचाना हैं।वृक्ष हम लगाएँगे अपनी माता को संवारेंगे…”
बच्चे समवेत स्वर में बोलते हुए आगे बढ़ रहे थे।
बच्चों की आवाज़ सुन अम्मा का चेहरे पर एक सुकून छा गया।
“मेरे बच्चों! हाँ मैं तुम्हारी माँ हूँ। इसीलिए तुम्हारी चिंता में घुली जा रही हूँ।मत भूलना मैं हूँ तो तुम हो बच्चों।हम सब हैं।”अम्मा ने अपने कमज़ोर हाथ उठा आशीष देते हुए बोलीं।

यशोधरा भटनागर,

देवास, मध्यप्रदेश

matruadmin

Next Post

कविता-उजाले की किरण

Mon Jun 3 , 2024
कभी भी… चार दिवारी में कैद होकर खुद को सबसे जुदा नहीं करना चाहिए। उम्मीद के लिए घर की तरह ही एक खिड़की हमेशा खुली रखना चाहिए। उजाले की कोई किरण…. कभी कोई पैगाम ले आएगी। कभी चमकती धूप से मन की उदासी छट जाएगी। धूप-छाँव से जगमग होगी सारी […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।