वरिष्ठ कथाकार चित्रा मुद्गल ने किया कविता संग्रह ‘आधी आबादी’ का विमोचन

0 0
Read Time3 Minute, 15 Second

इंदौर। नारी मन की रचनाएँ जिसे लिखा भी मातृ शक्ति द्वारा है और सम्पादन भी मातृ शक्ति का ही है। वुमन आवाज़ द्वारा तैयार साझा संग्रह ‘आधी आबादी’ का विमोचन मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित हिन्दी महोत्सव 2021 के समापन के अवसर पर वरिष्ठ कहानीकार एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कथाकार चित्रा मुद्गल द्वारा किया गया। पुस्तक संस्मय प्रकाशन से प्रकाशित हुई है, इसमें लगभग 56 महिलाओं जिनमें चंद्रमणि चौधरी ‘मणिका’ जी, सीता गुप्ता जी, नग़मा सिद्दकी जी, डॉ. नीना छिब्बर जी, उर्मिला मेहता जी, देवयानी नायक जी, रश्मिलता मिश्रा जी, जयश्री श्रीवास्तव जी, डॉ. संध्या सिलावट जी, डॉ. अलका रानी अग्रवाल जी, श्वेता वार्ष्णेय जी, अनामिका अनूप तिवारी जी, अमिता रवि दूबे जी, आरती योगेश सोलंकी जी, पूनम झा जी, अनुपमा गुप्ता जी, विनीता श्रीवास्तव जी, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव जी, नीलम नील जी, तरुणा पुंडीर ‘तरुनिल’ जी, राजकुमारी चौकसे ‘प्रेरणा’ जी, रागिनी उपलपवार जी, शीतल राय जी, रेखा जोशी जी, प्रतिभा पंचोली जी, नवनीता दुबे ‘नूपुर’ जी, कमला सिंह ‘ज़ीनत’ जी, डॉ. संगीता तोमर जी, सुषमा श्रीवास्तव जी, अलका अग्रवाल जी, उमा शिव जी, नूतन गर्ग जी, रश्मिता शर्मा जी, दिलना के जी, विमला महरिया ‘मौज’ जी, मंजू सरावगी ‘मंजरी’ जी, सुमन सोनी जी, निकिता शर्मा जी, डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे जी, रचना वशिष्ठ जी, मीनाक्षी सुकुमारन जी, सरिता गुप्ता जी, गीता पटेल जी, जयंती खुमारी ‘रूही’ जी, स्मिता जैन जी, साधना छिरोल्या जी, नीना महाजन ‘नीर’ जी, डॉ. शैल चंद्रा जी, माया तिवारी जी, अनीता शर्मा जी, आरती द्विवेदी जी, आशा बंसल जी, डॉ. मनीला कुमारी ‘मानसी’ जी, अनिता मंदिलवार जी, सीमा निगम जी,डॉ. शैलजा एन भट्टड़ जी, की नारी विषय पर रचनाएँ सम्मिलित हैं। पुस्तक शिखा जैन एवं भावना शर्मा द्वारा संपादित है।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीना जोशी, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, सपन जैन काकड़ीवाला आदि ने शुभेच्छाएँ प्रेषित कर हौंसला बढ़ाया।

matruadmin

Next Post

सांसद लल्लू सिंह व महंत राजू दास 'राष्ट्र दीप सम्मान' से सम्मानित

Tue Oct 5 , 2021
अयोध्या । भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या संसदीय क्षेत्र से सम्पूर्ण सेवा प्रक्रम का संचालन करने वाले सांसद लल्लू सिंह जी व प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय महामंत्री महंत राजू दास जी को ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ द्वारा ‘राष्ट्र दीप सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ख़बर हलचल न्यूज़ के […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।