इंदौर। नारी मन की रचनाएँ जिसे लिखा भी मातृ शक्ति द्वारा है और सम्पादन भी मातृ शक्ति का ही है। वुमन आवाज़ द्वारा तैयार साझा संग्रह ‘आधी आबादी’ का विमोचन मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित हिन्दी महोत्सव 2021 के समापन के अवसर पर वरिष्ठ कहानीकार एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कथाकार चित्रा मुद्गल द्वारा किया गया। पुस्तक संस्मय प्रकाशन से प्रकाशित हुई है, इसमें लगभग 56 महिलाओं जिनमें चंद्रमणि चौधरी ‘मणिका’ जी, सीता गुप्ता जी, नग़मा सिद्दकी जी, डॉ. नीना छिब्बर जी, उर्मिला मेहता जी, देवयानी नायक जी, रश्मिलता मिश्रा जी, जयश्री श्रीवास्तव जी, डॉ. संध्या सिलावट जी, डॉ. अलका रानी अग्रवाल जी, श्वेता वार्ष्णेय जी, अनामिका अनूप तिवारी जी, अमिता रवि दूबे जी, आरती योगेश सोलंकी जी, पूनम झा जी, अनुपमा गुप्ता जी, विनीता श्रीवास्तव जी, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव जी, नीलम नील जी, तरुणा पुंडीर ‘तरुनिल’ जी, राजकुमारी चौकसे ‘प्रेरणा’ जी, रागिनी उपलपवार जी, शीतल राय जी, रेखा जोशी जी, प्रतिभा पंचोली जी, नवनीता दुबे ‘नूपुर’ जी, कमला सिंह ‘ज़ीनत’ जी, डॉ. संगीता तोमर जी, सुषमा श्रीवास्तव जी, अलका अग्रवाल जी, उमा शिव जी, नूतन गर्ग जी, रश्मिता शर्मा जी, दिलना के जी, विमला महरिया ‘मौज’ जी, मंजू सरावगी ‘मंजरी’ जी, सुमन सोनी जी, निकिता शर्मा जी, डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे जी, रचना वशिष्ठ जी, मीनाक्षी सुकुमारन जी, सरिता गुप्ता जी, गीता पटेल जी, जयंती खुमारी ‘रूही’ जी, स्मिता जैन जी, साधना छिरोल्या जी, नीना महाजन ‘नीर’ जी, डॉ. शैल चंद्रा जी, माया तिवारी जी, अनीता शर्मा जी, आरती द्विवेदी जी, आशा बंसल जी, डॉ. मनीला कुमारी ‘मानसी’ जी, अनिता मंदिलवार जी, सीमा निगम जी,डॉ. शैलजा एन भट्टड़ जी, की नारी विषय पर रचनाएँ सम्मिलित हैं। पुस्तक शिखा जैन एवं भावना शर्मा द्वारा संपादित है।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीना जोशी, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, सपन जैन काकड़ीवाला आदि ने शुभेच्छाएँ प्रेषित कर हौंसला बढ़ाया।