Read Time36 Second

नहीं लगा पाओगे
इसका अनुमान
कौन है जहान में
कितना परेशान
किसी के जीवन में
है कितनी खुशी
अंदाज़ा ना लगाना
देख उसकी हँसी
चाहत नहीं होती
फिर भी चाहना पड़ता है
ग़मों को छिपाकर
मुस्कुराना पड़ता है
बहते हैं उनके अश्रु भी
जो सुख में जीवन जीते हैं
दिखें ना आँसू जिनके
वो हर पल बहुत रोते हैं
आलोक कौशिक
(साहित्यकार एवं पत्रकार)
बेगूसराय (बिहार)
Post Views:
624