Read Time28 Second

सदा सत्य के साथ चलो
मन का मैल साफ करो
जीवन मे पुरुषार्थ करो
परमात्मा को याद करो
जीवन प्रगति हो जायेगी
खुशहाली घर आएगी
गैर भी अपने हो जायेगे
प्यार ख़ूब बरसायेंगे
बस इतना सा ध्यान करो
कतई अभिमान न करो
धरातल पर रहना सीखो
स्वमान को अपनाना सीखो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
479