हीरोइन ऑफ हाईजैक : नीरजा भनोट

3 0
Read Time2 Minute, 45 Second

अदम्य शौर्य की परिभाषा तुम,
बहादुरी की गाथा हो।
नीरजा तुम सारे जग में,
नारी जाति की आशा हो।

धीरज भरा कूट कूट कर,
साहस में लक्ष्मीबाई स्वरुपा हो।
मौत भी जिसको डरा सकी ना,
ऐसी शक्तिस्वरूपा हो।

हाईजैक जब हुआ विमान,
तू बिल्कुल ना घबराई।
सूझ बूझ से नीरजा तूने,
समझदारी दिखलाई।

यात्रियों को बंधक बना देख ,
मानवता तुझको याद अाई।
चालक दल को चौकन्ना कर,
तूने उनकी जान बचाई।

सैकड़ों यात्रियों से भरे विमान की,
अब तुम पर जिम्मेदारी थी।
अपना फ़र्ज़ निभाने की,
तुमने भी कर ली तैयारी। थी।

अमेरिकी नागरिकों की बचाने को,
क्या क्या तुमने जतन किए,
कुछ पासपोर्ट छिपा दिए ,
और कुछ कचरे में फेक दिए।

आतंकवादियों की गोलीबारी से,
विमान सारा गूंज उठा।
थम गईं धड़कने यात्रियों की,
और कलेजा कांप उठा।

यात्रियों की जान बचाने को ,
तूने सिर पे कफ़न था बांध लिया।
अपनी जान पर खेल कर तूने,
आपातकालीन दरवाजा खोल दिया।

स्वार्थ तनिक ना आया मन में,
निर्दोषों की ढाल बनी।
फिकर कहां थी तुझको अपनी,
यात्रियों की भगवान बनी।

एक एक करके यात्री सारे,
अपनी जान बचाने लगे,
देख कर ये दृश्य आतंकी,
गोलियां उनपर बरसाने लगे।

जीवन मरण सी स्थिति में नीरजा,
तुझपे ना जाने क्या गुजरी होगी।
देख कर ऐसा मंजर तुझको,
अपनों की याद तो अाई होगी।

अंत में मासूम बच्चों पर जैसे ही
दरिंदों ने गोलियां बरसानी चाही।
बन लक्ष्मी , दुर्गा नीरजा तूने,
अपने सीने पर गोलियां खाईं।

संकट की घड़ी में नीरजा तूने,
हिम्मत जरा ना हारी थी,
लोगों की जान बचाने की खातिर,
अपनी जान भी वारी थी।

अशोक चक्र, ‘तमगा ए इंसानियत ‘
जैसी वीरता की उपाधियां पाईं।
‘ जस्टिस फॉर क्राइम ‘ का सम्मान लेकर,
अमेरिकी सरकार भी आगे अाई।

नमन है नीरजा बेटी तुमको,
जग में सदा अमर तेरा नाम रहेगा।
तेरे अदम्य साहस शौर्य की गाथा,
जन जन को जग में सदा याद रहेगा।

सपना
औरैया

matruadmin

Next Post

केन्द्रीय विद्यालय टेंगा वैली में सुनील चौरसिया संग शिक्षक वृन्द सम्मानित

Mon Sep 7 , 2020
भारतीय संस्कृति के संवाहक, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् , महान दार्शनिक, सुविख्यात विचारक , भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (5 सितंबर 1888- 17 अप्रैल 1975) के जन्मदिनोत्सव पर देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। केंद्रीय विद्यालय टेंगा वैली, पश्चिम कमेंग, अरुणाचल प्रदेश में भी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।