गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान की ओर से अपना गुजरात दैनिक पत्रिका के सहयोग से महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर के मंच पर तंत्री श्री देवेन वर्मा और अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा इंडियन लायंस गांधीनगर द्वारा 74 वे स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त 2020 दोपहर मे 12 बजे zoom कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था जिस मे देश में से कुल मिलाकर 25 कवि ओ ने राष्ट्र भावना प्रेरित रचनाए प्रस्तुत की गयी थी और “जश्न ए आजादी” कार्यक्रम उत्सव के रूप में अपना गुजरात दैनिक पत्रिका गुजराती के तंत्री, श्री देवेन वर्मा के सहयोग से ऑन लाइन कवि सम्मेलन के रूप मे हिंदी कवि ओ के संग मनाया गया था,
इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पालन पुर की भामिनि बहन ने की थी और संचालन श्री विनीत कुमार असर अहमदाबाद ने बहुत ही उम्दा रीति से किया था,
इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री रति लाल वर्मा जी ने अपनी रचना प्रस्तुत किया था
महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त 2020 दोपहर मे दो बजे ऑन लाइन आयोजित कवि सम्मेलन में हिस्सा हिंदी साहित्य अकादमी गांधीनगर के श्री अजय सिंह चौहान ने उद्घाटन किया गया था जिस मे 2 51 लोग जुड़े हुए थे और 141 कवि ओ ने ऑन लाइन कवि सम्मेलन में हिस्सा लेकर हिन्दी में राष्ट्र प्रेम की धारा बहाई थी,
इस कार्यक्रम में सरस्वती देवी वाराणसी ने सरस्वती वंदना की थी,
कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री रमेश भाई मुलवाणि और विनीत असर अहमदाबाद ने किया गया था, आभार प्रकट एडवोकेट श्री कांति भाई पटेल खचानची ने किया था,
अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल ने सभी कवि ओ का और संस्था के पद अधिकारी ओ का स्वागत और धन्यवाद प्रदान किया था,इस कार्यक्रम कविता भटासना राजकोट ने अपना सहयोग प्रदान किया गया था,
इस कार्यक्रम के लिए स्वदेश संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस. बी सागर प्रजापति अयोध्या ने संस्था को पत्र के माध्यम से अभिनंदन भी दिया गया है,
अंत में वंदे मातरम कविता भटासना राजकोट के द्वारा प्रस्तुत किया गया था और संस्था के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की थी, सभी को स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामना दी गई थी!
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष
महात्मा गांधी साहित्य मंच
गांधीनगर