दीक्षा भक्ति

0 0
Read Time1 Minute, 23 Second

श्रध्दा भक्ति विनय समर्पण,
का इतना फल हो।
मेरी दीक्षा गुरुवर तेरे,
कर कमलो से हो।
जन्म जन्म से भाव
संजोये, दीक्षा पायेगे।
नग्न दिगंबर साधू
बनकर, ध्यान लगायेंगे।
अनुकम्पा का बरदहस्त यह,
मेरे सिर धर दो।।

मेरी दीक्षा गुरुवर तेरे,
कर कमलो से हो।
श्रध्दा भक्ति विनय समर्पण,
का इतना फल हो।
महापुण्य से महाभाग्य से,
गुरुवर आप मिले।
दर्शन पाकर धन्य हुआ हूँ,
सारे पाप धुले।
दष्ट प्रार्थना एक हमारी,
आज सफल कर दो।।

मेरी दीक्षा गुरुवर तेरे,
कर कमलो से हो।
श्रध्दा भक्ति विनय समर्पण,
का इतना फल हो।
मुनिदीक्षा बिन तीर्थकर भी,
मोक्ष न पाते है।
इसलिए दीक्षा पाने वह,
वन को जाते है।
तेरी जैसी पिच्छि मेरे,
कर पल्लब में हो।।
मेरी दीक्षा गुरुवर तेरे,
कर कमलो से हो।
श्रध्दा भक्ति विनय समर्पण,
का इतना फल हो।

उपरोक्त भजन आचार्य श्रीविधासागर के चरणों में समर्पित करता हूँ।

जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)

matruadmin

Next Post

उम्र

Thu Jun 18 , 2020
उम्र बड़ी बेरहम है दिखाती अपना रंग शरीर क्षीण हो जाता है बदल जाता है ढंग रुग्णता के आधिपत्य में तिल तिल मरना पड़ता घर के सबसे बड़े को एक दिन जाना ही पड़ता उम्र सब्र का पैमाना बनती एक जिंदगी शाम सी ढलती यही तो है जिंदगी का सच […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।