0
0
Read Time35 Second
हवा सोच रही दवा को
देख रही नज़ारे धरा में
ज़हरीली हो गई है हवा
लेना होगा सबको दवा
ग़र न चेते समय से हम
नज़र न आयेगी ये धरा
हरे भरे वृक्षो को काटे
तमस सबको मारे चाटे
कंक्रीट के तो वृक्ष लगे
न देगे पाएंगे शुद्ध हवा
चाहे लेले ए. सी,कूलर
मानुष तू जो लगवाले
मिलेगी नही शुद्ध हवा
मिलके आओ वचन ले
प्रकृति की हम हवा ले
धरा को हरा भरा करले
-आकिब जावेद
Post Views:
349