गुजरात के गांधी नगर राजधानी में जहा विश्व का सबसे प्रख्यात गांधी मंदिर स्थित है और जिस प्रदेश के राष्ट्र पति महात्मा गांधी जी विश्व में सम्मानित हे उनके जीवन पर आधारित कवि सम्मेलन गुजरात के स्थापना दिवस पर गुजराती भाषा मे कवि सम्मेलन दिनाँक 1 मई को दो बजे डेप्युटी मेयर श्री नाझा भाई के हाथो उद्घाटित होने जा रहा है,
महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जो हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा इंडियन लायंस गांधी नगर ने यह कार्य क्रम आयोजित किया गया हे. उन्हें सामाजिक कार्य में 35 से अधिक सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हुआ है और हिंदी गुजराती साहित्य मे 90 के करीब सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हुआ है, इस प्रकार का निशुल्क विश्व में गांधी जीवन पर आधारित कवि सम्मेलन गुजराती में होने जा रहा है यह गांधी नगर और गुजरात और पूरे भारत देश का गौरव है
डॉ गुलाब चंद पटेल