0
0
Read Time34 Second
जंगल के राजा शेर
ने एक सभा बुलाई ।
प्रहलाद की भक्ति
होली की बात बताई ।।
हम सभी खेलेंगे कल
होली लेकर अंगडाई ।
पर रखना यह ध्यान
न हो झगड़े – लड़ाई ।।
द्वेषता-नफरत से ही
हमेशा मुशीबत आई ।
रहें जंगल में मंगल
तो करों सबकी भलाई ।।
#गोपाल कौशल
परिचय : गोपाल कौशल नागदा जिला धार (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रोज एक नई कविता लिखने की आदत बना रखी है।
Post Views:
337