उड़े उड़े रे गुलाल मालवा में,

0 0
Read Time1 Minute, 51 Second

उड़े उड़े रे गुलाल मालवा में,
गाल हुवा लाल लाल मालवा में,
म्हारी प्यारी इंदौर नगरी ,
खूब या पे होली जमरी,
छोरा छोरी होल खेले ,
रंग रंगीला चेहरा डोले ,
होली खेले रे लड्डू गोपाल मालवा में,
घणी मचे रे धमाल मालवा में |(१)
टोरी कार्नर की गेर न्यारी,
हाथी घोडा गाड़ी और लारी,
उची उची चले धार रंग री,
मस्ती और ठंडाई भंग री,
काला पिला और गुलाबी गाल मालवा में,
घणी मचे रे धमाल मालवा में |(२)
मोत गमी को शोक मनावे,
रंग डालवा सबका घरे जावे ,
छोटा बड़ा से कई फ़र्क नि पड्यो,
जाति धरम का नाम पे नि लडयो,
मिली जुली के खेले रे गुलाल मालवा में ,
घणी मचे रे धमाल मालवा में |(३)
आखा गाम की एकज बने होली ,
छोटा बड़ा सबकी एकज टोली ,
आखी रात होली बनवावे ,
जल्दी सवेरे उके जलावे ,
एकता की घणी रे मिसाल मालवा में ,
घणी मचे रे धमाल मालवा में |(४)
बड़ा बुडा का पगे लागे ,
आशीर्वाद से भाग जागे ,
बेन भाभी के भी रंग लगावे ,
मर्यादा को पाठ पडावे ,pri
संस्कारो को घनो हे जाल मालवा में ,
घणी मचे रे धमाल मालवा में (५)
रंग पंचमी को रंग अलग हे
गेर और दोस्तों को संग अलग हे
आखा देश में नि परमपरा एसी
मालवा की हे गभीर धरा एसी
रंग पंचमी की गेरे मजेदार मालवा में
घणी मचे रे धमाल मालवा में (६)

राजेश भंडारी “बाबू”

इंदौर(मध्यप्रदेश)

matruadmin

Next Post

शक्ति स्वरूप नारी

Sat Mar 7 , 2020
न क्रुंदन करती ना ही चित्कार करती कभी न किसी को वो तिरस्कार करती। रूप बदलकर आती, सभी अवस्थाओ में वो तो सिर्फ हृदय से, हमें प्यार करती। शक्ति की प्रगाढ़ता, जीवन की मौलिकता आधार बनकर जीवन में वास करती। सच्चाई की मिशाल, विश्वास में विशाल छल कपट भी, मुस्कुरा […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।