नागदा (धार ) |
शासकीय नवीन प्रावि नयापुरा माकनी में बरसते पानी में भी आजादी का पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
भारत माता एवं अमर शहीदों का पूजन कर झंडावंदन मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ.एन.के.जैन ने किया ।
इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत डांस,गीत,कविता,कहानी,नाटक ऐसे प्रस्तुत किए कि उपस्थित जन तालियां बजाने से अपने आपको रोक नहीं पाएं ,और बच्चों को नगद पारितोषिक देकर उत्साह वर्धन किया । रिमझिम बरसात में भी बच्चों ने अपने हुनर दिखाकर लोगो का मन मोह लिया । संचालन बाल केबिनेट प्रधानमंत्री फैजान शाह ने किया ।
उपस्थित जनसमुदाय को प्रधानाध्यापक गोपाल कौशल ने माननीय कलेक्टर महोदय धार द्वारा चयनित 111 उत्कृष्ट प्राथमिक शालाओं में नयापुरा माकनी स्कूल की चयन जानकारी एवं माननीय जनपद पंचायत सीईओ बदनावर द्वारा गोद लिए जाने की जानकारी प्रदान की ।
मुख्यअतिथि डॉ. जैन ने कहा कि सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए उत्कृष्ट विद्यालय बनाने हेतु माननीय जिलाधीश महोदय की सराहनीय पहल का स्वागत किया। विद्यालय के हैंडपंप में सम्बर्सिबल पंप लगवाने की बात कही । जनपद अध्यक्ष बदनावर निधि से स्वीकृत
वॉल बाउंड्री का पूर्ण हो जाने के बाद नीलकमल होटल संचालक सुभाष राठौड़ द्वारा शाला परिसर के सौन्दर्यीकरण हेतु पौधारोपण की घोषणा शाला में आकर की । ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति रामकुंवर -इंदरसिंह पटेल द्वारा कॉपियां, पेन , शील्ड से प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया । इस अवसर पर बच्चों को विशेष भोज भी परोसा गया ।
आभार प्रधानाध्यापक गोपाल कौशल ने माना ।
समारोह में संतोष राठौड़, मदन कायत,आशिक शाह, कन्हैया बोडाना,कलावती कायत,मनीषा चौहान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।