Read Time3 Minute, 46 Second
माँ शारदा को नमन
नमन करूँ चहुं ओर
चारो दिशाएं प्रकृति
सभी गुरु सभी ओर
🏼
प्रथम गुरु है माँ मेरी
दूजे पिता महान
जिन्होंने ये जीवन दिया
और दिया सब ज्ञान ।
गुरु फिर आये जीवन में
समझाया सब सार
चलना ऊंची नीची राह में
कभी ना मानो हार ।
भाई बहन चौथे गुरु समझाया है प्यार ।
पाँचवा गुरु परिवार है ,जिससे बना समाज
मर्यादा क्या है यहां ,क्या है नेह संसार
इसका पाठ पढ़ाया बन सब रिश्तेदार ।
छठा गुरुवर मित्र है, जिनसे महका संसार
दुनिया में संग संग चला बन कर मेरी ढाल ।
सप्तम गुरु सहचर हुए,संग काटा समय अपार
प्रेम प्रीत से मिलकर बसाया नया संसार ।
फिर आये जीवन में बच्चे बन अष्टम गुरु महान
बच्चों से फिर सीखा जीना अपना बचपन जान
तभी शिक्षा भी ये मिली है मात पिता भगवान
नही उनका कोई मोल है बस उनको ईश्वर मान।
प्रथम गुरु बन के सदा पढ़ाया जीवन का पाठ
दिया उन्ही ने जीने का ये सर्वोत्तम ज्ञान।
मेरे तो गुरु हैं सभी गुरु ऐसा जीवन जान
नमन सभी को मैं करूँ अपना गुरुजन मान
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक मंगल कामनाएं सभी प्रिय जन को
#निशा गुप्ता
वर्तमान/स्थायी पता देहरादून उत्तराखंड
शिक्षा MSc (Chemistry)
जन्म एवं जन्म स्थान. 11 जुलाई, मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
व्यवसाय। गृहणी
प्रकाशन विवरण :
1 सेवा प्रसून, आगरा से प्रकाशित पत्रिका
2 हिमालय हुंकार, देहरादून से प्रकाशित पत्रिका
3 राजवंश समाज ज्योति, मेरठ से प्रकाशित पत्रिका
4 हिंदी सागर त्रिमासिक पत्रिका
5 नारी काव्य सागर
सम्मान का विवरण (यदि कोई हो तो दें)
1 श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान से सम्मानित
2 नारी सागर सम्मान
3 काव्य पाठ स्वदेशी मंच देहरादून
4 काव्य पाठ छात्र संगठन सप्ताह देहरादून में
5 अखिल भारतीय अग्रवाल राजवंश सभा में काव्य पाठ
11- संस्थाओं से सम्बद्धता
1 मंत्री वैश्य अग्रवाल राजवंश महिला सभा ,देहरादून
2 प्रंतीय महिला प्रमुख व श्रवण बाधित प्रकोष्ठ प्रभारी
उत्तराखंड
3 स्वस्तिक सेवा सोसाइटी में सब्जेक्ट एक्सपर्ट
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत स्कूलों में बच्चो से वार्ता
4 पूर्व मीडिया प्रभारी
सेवाभारती, देहरादून
5 प्रांतीय वर्ग बौद्धिक प्रमुख 2016
6 सदस्य विद्योत्मा विचार मंच देहरादून
7 पूर्व संस्थापिका गार्गी किशोरी विकास केंद्र देहरादून
8 कौशल विकास् प्रशिक्षण वर्ग सयोंजक
स्वामी विवेकान्नद सेवा संस्थान पंजिकृत
देहरादून उत्तराखन्ड।
Post Views:
388