रतनगढ़ ।
अणुव्रत विश्व भारती नई पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत संस्था है। यह संस्था स्कूल विथ ए डिफरेंस प्रयोजना के माध्यम से बच्चों के लिए रचनात्मक माहौल का निर्माण करती है। इस के अंतर्गत संस्था द्वारा देशविदेश के रचनाकारों से उन की रचनाएं आमंत्रित की गई थी । इन आमंत्रित रचनाओं में से बालोदय साहित्य सृजन संयोजना 2019 के लिए विभिन्न मापदण्ड के अंतर्गत इन का चयनित किया जाना था । देशविदेश से प्राप्त रचनाओं में से नीमच जिले के रतनगढ़ के शिक्षक साथी व बालसाहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय की कहानी— चाबी वाला भूत, को चयन किया गया हैं।
स्मरणीय है कि अणुव्रत मिशन भारती सोसाइटी द्वारा संचालित यह संस्था यूएन की एनजीओ सदस्य है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है। जिस के द्वारा सन 2014 में आयोजि बच्चो के कार्यक्रम में भी बालसाहित्यकार क्षत्रियजी ने बच्चों को कहानी कला की कार्याशाला संचालित कर के बच्चों को कहानी लेखन के गुर्र सीखा कर मार्गदर्शन प्रदान किया था । आप की इस उपलब्धि के लिए सभी ईष्टमित्रों, पत्रकार व साहित्यकार साथियों ने बधाई दी है।