कभी-कभी किसी का इंतजार बेहद प्यारा लगता है, क्योंकि हर सुबह सूरज की सुकूँ भरी उजली किरण की तरह उसका लौट आना तय होता है,हर रोज की तरह तय होता है उसकी यादों के साथ उसकी मीठी बातो,उसके प्रेम,उसके वादों, उसके प्यार भरे एहसासों का लौट आना,, हा तय होता है कि हर रोज की तरह वह वापस लौटकर मुझे अपनी बाहों में समेट लेगा,,तय होता है वो लौटकर आएगा और मेरे नयनों के अश्रु को खुशियों में तब्दील कर मेरे होठों पर वही प्यारी मुस्कान ले आएगा,,,शायद ये सब उस शख्श के अलावा और कोई कर ही नही सकता,,उसे शायद ये सब बातें समझते-समझते यूँ ही सदियां बीत जाएंगी,,पर बताना तो है ,हर हाल में उसे मन की सारी बात कि वो हमारी जिंदगी में क्या मायने रखता है,,नही तो मन सारा दिन यूँ ही भारी सा रह जाएगा,,,और इंतजार तो करना ही है उसका,,चाहे इस इंतजार में ये नींद रूठ जाए,,,या वो ख़्वाब टूट जाये ,,जिस ख़्वाब की कल्पना मैं शायद उसके बिना कभी कर ही नही सकती…!!
#निशा रावल
छत्तीसगढ़