Read Time55 Second
उज्जैन।
नगर के युवा कलमकार एवं शब्द प्रवाह साहित्यिक पत्रिका के संपादक संदीप सृजन को उदयपुर की साहित्यिक संस्था युगधारा द्वारा वर्ष 2018 का स्व.श्रीमती उमरावदेवी धींग साहित्योदय सम्मान प्रदान करने की घोषणा की गई है। यह सम्मान श्री सृजन को युवा श्रेणी के अन्तर्गत सतत साहित्यिक लेखन, संपादन और हिंदी साहित्य के उन्नयन के लिए किए गये कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा । पुरस्कार डॉ. दिलीप धींग(चैन्नई) के द्वारा उदयपुर में होने वाले युगधारा के सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा ।
Post Views:
983