छुपा कर तुम भी,
मेरे दिल को रखती हो,
अपने दिल के पास,
मालुम है, दुनिया के झमेले में
कहीं खो न जाये |
छुपा कर हम भी तेरी
तसवीर अपनी पनाहों में रखतें हैं |
तुम्हे पता है की तुम से बिछड़ के
कहां रह पातें हैं हम |
छुपा कर मुहब्बतें जमाने से
हम युं करते है एक दुसरे को
की खबर न होती है
और गुल का महकना
सरे आम हो जाता है |
छुपा कर हम तुम्से और तुम हमसे
कुछ बातें करते है
उन अकेले लमहों में
की पता ही न चला आज तक
ये मुहब्बत कहां तक अंतहीन सी हो गयी..|
#म्रुदुल जोशी
Post Views:
642
Wed May 16 , 2018
दर्शन से तेरे मिलता है चैन, बिन दर्शन के राहु बेचैन चंद्रा प्रभु भगवन की, महिमा ऐसी जो है गा रहा संजय है, ऐसी महिमा को दर्शन से तेरे मिलता है चैन, बिन दर्शन के राहु बेचैन ऊँचे ऊँचे पर्वत, पर तेरा बसेरा है चढ़ न पाऊं में, जब तक तेरा सहारा न हो कैसे करूँ, तेरा दर्शन मार्ग दिखाओ मुझे , मेरे चंद्रा प्रभु दर्शन से तेरे मिलता है चैन, बिन दर्शन के राहु बेचैन चंद्रा प्रभु भगवन की महिमा ऐसी जो है पाप किये है ज्यादा, पुण्य का करता रहा दिखावा अंतर मन में जहर है , फिर कैसे करूँ तेरा दर्शन सत्संग सुना, जीवन को समझा अब में पास्ता रहूं, ये सब कुछ करके दर्शन से तेरे मिलता है चैन, बिन दर्शन के राहु बेचैन चंद्रा प्रभु भगवन की, महिमा ऐसी जो है गा रहा संजय है, ऐसी महिमा को #संजय जैन परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी […]