Read Time1 Minute, 18 Second
दर्द के उन मसीहों को
चलो हम याद करते हैं
याद करतें हैं कैलाश
रफ़ी को याद करते हैं।
दर्द के उन मसीहों को
चलो हम याद करते हैं।
बने हैं दर्द में ग़ालिब
मिसालें उनकी क़ायम हैं
करते हैं याद अरजीत
निदा को याद करते हैं।
दर्द के उन मसीहों को
चलो हम याद करतें हैं।
कहाँ पर कैद कर सारी
ज़माने में तुमने खुशियाँ
रिहा करदो मसीहों अब
अश्क़ फ़रियाद करते हैं।
दर्द के उन मसीहों को
चलो हम याद करते हैं।
#श्रवण राज ‘लयरिसिस्ट राज’
परिचय :
नाम-श्रवण राज
उपनाम-लयरिसिस्ट राज
वर्तमान-शाहजहांपुर
राज्य-उत्तर-प्रदेश
शहर-शाहजहांपुर
शिक्षा-ग्रेजुएशन
कार्यक्षेत्र-गीतकार
विधा- कम्पोजिंग
प्रकाशन-कुछ प्रिंट मीडिया (2010-2011)
सम्मान- कोई नही।
ब्लॉग-कोई नही।
अन्य उपलब्धियां-फ़िल्म प्रोडक्शन वर्किंग मुंबई और निरंतर अपडेट सांग फेसबुक सोशल नेटवर्क।
लेखन का उद्देश्य- स्वतंत्र रहना।
Post Views:
694
Fri May 4 , 2018
जन्म और मृत्यु तो है शाश्वत सत्य, जो आया उसे एक दिन जाना है । मगर महत्वपूर्ण है बस यही कि, जीवन को कैसे जी कर जाना है । कोई जीता है जीवन बुलबुलों सा, आता और जी कर चला जाता है । तो कोई जीता है ओस की बूंदों […]