कौन है तू !

0 0
Read Time4 Minute, 27 Second
durgesh
कौन है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा,
भगवान मान मन्दिर में आठ याम तुझको पूजा।
दिया खुदा का नाम,दिनभर नमाज अदा की,
शबद कीर्तन में सुबहो-शाम तुझको याद किया।
गिरजों के घण्टों ने न जाने कितनी बार तुझे पुकारा,
प्रकृति,ईश्वर,खुदा,भगवान,गॉड न जाने कितने नामों से तुझे पुकारें।
पर कौन है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा॥
पूजे दुनिया तुझे न जाने कितने ही कितने प्रकार,
तू है कहीं प्रत्यक्ष या है तू वास्तव में केवल निराकार।
केवल सोच में ही रहता है या होगा भी तू कभी स्वप्न साकार,
मंजिल के रुप में भी कभी मिलेगा या
है केवल रास्ता ही बनेगा पारावार।
पर कौन है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा॥
बल,ताकत,शक्ति,चमत्कार,आश्चर्य सब है तुझमें,
तेरी आलौकिक-पारलौकिक कथाओं पर भी भरम नहीं।
है तू साकार-निराकार,आकार-प्रकार में कई रूप भी,
पर कोई तो ऐसा प्रमाण दे कि कोई भरम न रहे जन के मन भी।
कौन है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा॥
है इस लोक का या ब्रह्माण्ड में कहीं
ओर है तेरा आशियाना,
रहे तू कहीं भी पर पाना चाहे तुझे ही ये सारा जमाना।
जीकर-मरकर भिन्न-भिन्न जतन कर भी चाहे तुझको रिझाना,
स्वर्ग मोक्ष जन्नत परमात्मा के रूप में
चाहे तुझको अपनाना।
पर कौन है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा॥
है तू अपना या रिश्तों के भँवर  में है तू सिर्फ पराया,
है तू किस रूप का ! कौन-सी मां ने तुझको आखिर है जाया।
धूप भी तुझ पर पड़ती है या है तू अंधकारों में भी बनता सिर्फ साया,
काया का भी खेल है तेरा या है केवल माया ही माया।
पर कौन  है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा॥
कला से मिलेगा या विज्ञान के प्रयोगों से खोजूं तुझे,
रास्ते हैं कितने ही कोई एक रास्ता तो दिखला तू मुझे।
मानव बना बुद्धिमानी के शिखर पर बिठाया तूने मुझे,
दी प्रगति इतनी परन्तु तेरा ज्ञान न दिया अब तक मुझे।
पर कौन है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा॥
मिथ्या-सत्य के संसार में कौन-सा है
तेरा वास्तविक रुप,
साकार निराकार के खेल में कुछ तो बता तेरा प्रारुप।
कुछ और नहीं तो बस यह बतला दे
है तू किसके समरुप,
कोई न कोई तो तेरा भी हो अक्ष,मन पर बने जो इस जगरुप।
पर कौन है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा॥
भय,वीरता,भक्ति,वात्सल्य,श्रृंगार
किसमें है श्वास तेरा,
जीव-वनस्पति गोचर-अगोचर किस-किसमें है वास तेरा।
अवध,काबा,यरुशलम कुछ तो बता
कहाँ निवास तेरा,
कण-कण में या इस जग के जन-जन में
मैं बस मान लूँ विश्वास तेरा।
पर कौन है तू,कभी तो मुझसे भी मिल जरा॥
                                                        #दुर्गेश कुमार
परिचय: दुर्गेश कुमार मेघवाल का निवास राजस्थान के बूंदी शहर में है।आपकी जन्मतिथि-१७ मई १९७७ तथा जन्म स्थान-बूंदी है। हिन्दी में स्नातकोत्तर तक शिक्षा ली है और कार्यक्षेत्र भी शिक्षा है। सामाजिक क्षेत्र में आप शिक्षक के रुप में जागरूकता फैलाते हैं। विधा-काव्य है और इसके ज़रिए सोशल मीडिया पर बने हुए हैं।आपके लेखन का उद्देश्य-नागरी की सेवा ,मन की सन्तुष्टि ,यश प्राप्ति और हो सके तो अर्थ प्राप्ति भी है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेबसी

Sat Dec 23 , 2017
(सत्य घटना पर आधारित )      महामान्य गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने राय दे दी कि वनांचल में जनबस्ती अवैध है। उच्च न्यायालय ने सरकार को जल्द से लोगों को यहाँ से हटाने के निर्देश दिए हैं। आमचांग असम का एक वनांचल है, जहाँ लगभग बीस साल से जनजाति के […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।