0
0
Read Time32 Second
सीमा पे जवान दिन-रात हो रहे शहीद,
कुछ तो खयाल आप,इनका भी कीजिए।
जो शहीद हो रहे हैं,देशहित में आज वहां,
घर जा के सुध आप,उनकी भी लीजिए।
अफसर मंत्रियों को,मिला है सम्मान जैसा,
देश के शहीदों को भी,ऐसा मान दीजिए।
बिना घर परिवार,रहते हैं सीमा पर,
अपमान उनका न,घूंट-घूंट पीजिए।
#कृष्ण कुमार सैनी ‘राज’
Post Views:
464