
इंदौर। श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इंदौर में मंगलवार को प्रगतिशील कविता के सशक्त हस्ताक्षर कवि केदारनाथ अग्रवाल का पुण्यस्मरण एवं पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा से आए प्रो. (डॉ.) अमरसिंह ने केदारनाथ अग्रवाल की रचनात्मकता पर विस्तार से चर्चा की।
उनका लेखन भाषिक संवेदना कलात्मक वैशिष्ट्य और मानवीय सरोकारों के लिए जाना जाता है।
उन्होंने यथार्थवादी सौंदर्यबोध को कलात्मक विधान देकर जनतांत्रिक काव्यचेतना का मार्ग प्रशस्त कर हिन्दी कविता को सम्पन्न किया है।

वक्ताओं ने बताया कि ‘दीर्घ साहित्य सेवा के लिए केदारनाथ जी को अनेक सम्मान प्राप्त हुए, साहित्य अकादमी सम्मान, मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार, सोवियत लैण्ड नेहरू पुरस्कार, तुलसी पुरस्कारआदि से सम्मानित केदारनाथ जी के साहित्य का अंग्रेजी, रूसी, जर्मन आदि भाषाओ में अनुवाद भी हुआ है।’
ज्ञात हो कि केदार शोध पीठ की ओर से प्रति वर्ष एक रचनाकार को केदार सम्मान दिया जाता है।
इस अवसर पर समिति की ओर से साहित्यमंत्री डॉ.पद्मासिंह व प्रधानमंत्री जवलेकर ने प्रो. अमरसिंह का स्वागत किया।डॉ.अर्पण जैन डॉ.आरतीदुबे, डॉ.सुनीता फडनीस, मुकेश तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए।
आयोजन में डॉ.अशोक सचदेवा, अनिल भोजे, राजेश शर्मा सुनीता श्रीवास्तव, मनोज पाण्डे चित्रांगदा शर्मा आदि अनेक साहित्यकार उपस्थित रहें। संचालन डॉ. अखिलेश राव ने किया व आभार अरविंद जवलेकर ने माना।