Read Time45 Second

बारिश की बूँदों ने देखो,
कैसा किया कमाल,
झूम उठा मन,बच्चों ने
जी भर के किया धमाल।
मत रोको अब भीगने दो,
मस्ती में गाएंगे,
अभी नहीं तो ये मस्ती,
जीवन में कब पाएंगे।
नहीं सुनेंगे हम भीगेंगे,
तोड़ के सब जंजाल
बारिश की बूँदों ने देखो,
कैसा किया कमाल।
मासूमों की निश्छलता में,
राज़ छुपा जीवन का,
मुक्त है सारी चिंताओं से,
खिलता पल बचपन का।
खुशियां ही खुशियां बिखरी,
नहीं है कोई मलाल..
बारिश की बूँदों ने देखो,
कैसा किया कमाल।
#कैलाश भावसार
Post Views:
521